
Jailed
सूरजपुर. रामानुजनगर में चुनावी प्रशिक्षण के दौरान शराब पीकर पहुंचने वाले शिक्षक को कलक्टर के निर्देश पर निलंबित कर जेल भेज दिया गया। वह प्रशिक्षक के दौरान प्रशिक्षक से अमर्यादित रूप से बात कर रहा था। वहीं प्रशिक्षण में नहीं पहुंचने वाले एक अन्य शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है।
गौरतलब है कि रविवार को रामानुजनगर के हाईस्कूल में चुनाव से संबंधित प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। इसमें जिला पंचायत सीईओ निरीक्षण के लिए पहुंचे थे।
जिला शिक्षा अधिकारी राजेश सिंह के मुताबिक प्रशिक्षण के दौरान गोपीपुर के शिक्षक पीठासीन अधिकारी रामाराम राजवाड़े शराब के नशे में पहुंचे थे और प्रशिक्षक से अमर्यादित व्यवहार कर रहे थे।
इसकी शिकायत पर कलक्टर केसी देवसेनापति ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित शिक्षक को निलंबित कर प्रतापपुर अटैच किया है। वहीं उन्हें कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भी भेज दिया गया है।
प्रशिक्षण में नहीं पहुंचे शिक्षक को किया सस्पेंड
प्रशिक्षण में नहीं पहुंचने वाले दूसरे शिक्षक व मतदान अधिकारी भरूहामुड़ा के जमुना सिंह को भी निलंबित कर प्रेमनगर अटैच किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षकों को निर्देशित किया है कि वे चुनाव से संबंधित कार्यों को गंभीरता से लें और अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारीपूर्वक करते हुए चुनावी प्रक्रिया को संपन्न कराएं।
Published on:
23 Oct 2018 05:34 pm
बड़ी खबरें
View Allसुरजपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
