
Seized shawl
अंबिकापुर. विधानसभा चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, प्रत्याशियों द्वारा वोटरों को लुभाने तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। ग्रामीण इलाकों के साथ ही शहर के वोटरों को भी लालच दिया जा रहा है।
कोई शॉल बांट रहा है तो कोई साड़ी। इसी कड़ी में शहर के बौरीपारा स्थित महादेव गली में फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने वोटरों को बांटने के लिए आई 30 शॉल को लावारिस हालत में पकड़ा। शॉल जब्त कर आगे कार्रवाई की जा रही है।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासन द्वारा फ्लाइंग स्क्वायड टीम का गठन किया गया है। टीम द्वारा रात व दिन में गश्त कर चुनाव प्रचार सामग्री समेत वोटरों को बांटने के लिए आए सामान पर नजर रखकर कार्रवाई की जाती है।
इसी तारतम्य में सोमवार की रात करीब 12 बजे फ्लाइंग स्क्वायड की टीम शहर के बौरीपारा स्थित महादेव गली के पास गश्त पर थी। इसी दौरान उन्हें वहां एक बंधा बोरा दिखाई दिया। जब उन्होंने बोरे को खोला तो उसमें से 30 शॉल निकले।
आशंका जताई जा रही है कि ये शॉल किसी पार्टी विशेष द्वारा वोटरों को बांटने के लिए लाए गए थे। इसके बाद टीम ने बोरा समेत शॉल जब्त कर लिया। शॉल जब्त कर अज्ञात के खिलाफ धारा 102 के तहत कार्रवाई की गई।
10 दिन पूर्व भी पकड़ी थी शॉल-साडिय़ां
फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने 10 दिन पूर्व भी शहर के मायापुर इलाके से लावारिस हालत में 18 शॉल व 15 साडिय़ां पकड़ी थी। हालांकि टीम ने किसी पार्टी विशेष के खिलाफ कार्रवाई नहीं की थी। अब फिर से वैसे ही शॉल लावारिस हालत में बोरे में बंधे मिले।
Published on:
23 Oct 2018 02:21 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
