16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पोषण ट्रैकर एप्प पर एंट्री में सूरजपुर जिला प्रदेश में प्रथम, बिलासपुर दूसरा और…

Poshan Tracker App: कलक्टर (Surajpur Collector) ने विभागीय अमले को दी बधाई, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 11 प्रकार की पंजियों के प्रतिवेदन से मिलेगा छूटकारा

2 min read
Google source verification
पोषण ट्रैकर एप्प पर एंट्री में सूरजपुर जिले को मिला प्रदेश में प्रथम स्थान, बिलासपुर दूसरा और...

Poshan Tracker App

सूरजपुर. पोषण अभियान अंतर्गत आईसीटीआरटीएम के तहत् पोषण ट्रैकर एप्प (Poshan Tracker App) के रजिस्ट्रेशन में सूरजपुर जिले को प्रदेश में पहला स्थान मिला है। पोषण अभियान के तहत् आईसीटीआरटीएम एक महत्वपूर्ण घटक है।

इसके माध्यम से एक ओर रियल टाइम (Real time) मॉनिटरिंग करने में मदद मिलती है, वहीं दूसरी ओर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का बोझ भी कम होता है।


भारत सरकार महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय द्वारा नए फीचर से युक्त पोषण ट्रैकर एप विकसित किया गया है, जिसके माध्यम से आंगनबाड़ी केन्द्र द्वारा संधारित पंजी के स्थान पर डिजिटल रेकॉर्ड का काम करेगा।

भारत सरकार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा छत्तीसगढ़ राÓय को पोषण ट्रैकर एप को राÓय के समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पंजीकृत करने एवं हितग्राहियों को दर्ज करने हेतु &1 मार्च तक की समय सीमा दी गई थी।

समय सीमा में कार्य को पूर्ण नहीं करने वाले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं संबंधित परियोजनाओं के भारत शासन को बजट को रोकने के निर्देश दिये गये थे।

निर्देशों के परिपालन में कलक्टर रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी चन्द्रबेश सिंह सिसोदिया के निर्देशन में समस्त सीडीपीओ एवं सेक्टर पर्यवेक्षकों द्वारा मास्टर ट्रेनर जावेद खान के तकनीकी मार्गदर्शन में उक्त कार्य &0 मार्च तक शत् प्रतिशत पूर्ण कर राÓय द्वारा जारी रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है।


बिलासपुर द्वितीय व रायगढ़ तृतीय
राÓय स्तरीय रैंकिंग में प्रथम स्थान पर सूरजपुर, द्वितीय बिलासपुर और तृतीय स्थान पर रायगढ़ है। इस सफलता के लिए कलक्टर रणबीर शर्मा ने विभागीय अमले को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।


11 प्रकार की पंजियों के प्रतिवेदन से मिलेगा छूटकारा
इस एप्प के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं (Anganwadi workers) को संधारित किए जाने वाले 11 प्रकार की पंजियों जैसे परिवार विवरण पंजी, पूरक पोषण आहार स्टाक पंजी, पूरक पोषण आहार, वितरण आहार, शिक्षा पंजी, गृह भेट पंजी आदि एवं मासिक प्रगति प्रतिवेदन से छुटकारा मिलेगा।