
Murder accused arrested
सूरजपुर. Murder news: प्रेमनगर थाना क्षेत्र निवासी एक महिला के सिर पर उसके जेठ ने डंडे प्रहार कर दिया था। इससे गंभीर रूप से घायल महिला को रायपुर रेफर किया गया था। यहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी जेठ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। दरअसल महिला तीज पर्व की रात जेठ से गाली-गलौज की थी, इससे गुस्साए जेठ ने उसपर डंडे से प्रहार किया था।
सूरजुपर जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रघुनाथपुर निवासी नैहारो बाई 19 सितंबर को तीज पर्व पर गांव के दुलार बरगाह के घर खाना खाने गई थी। यहां उसका जेठ रमेश भी गया था। यहां से घर लौटने के दौरान रास्ते में नैहारो बाई अपने जेठ रमेश से गाली-गलौज कर रही थी।
इसी बात से गुस्सा होकर रमेश ने डंडे से नैहारो के सिर पर प्राणघातक हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उसे सूरजपुर जिला अस्पताल से रायपुर रेफर कर दिया गया था। कुछ दिन तक चले इलाज के बाद महिला ने रायपुर में ही दम तोड़ दिया था।
इस मामले में प्रेमनगर पुलिस ने धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी रमेश पिता दयाल उम्र 65 वर्ष निवासी रघुनाथपुर बगईढोडऱा को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह, एसआई सुमंत तिग्गा, आरक्षक सोहन नेताम, सत्य नारायण तिवारी, तुलेश्वर राजवाड़े व सैनिक शुभान अंसारी सक्रिय रहे।
Published on:
19 Oct 2023 08:23 pm
बड़ी खबरें
View Allसुरजपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
