17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking News : खेत जोत रहे युवा किसान की खुली रह गईं आंखें जब मिला सोने से भरा मटका, भगवान की मूर्तियां भी

पुलिस व गांव वालों के बीच सोने से भरे घड़े ले जाने को लेकर हुई तनातनी, मौके पर पुलिस बल तैनात, ग्रामीण भी पुलिस को घेरकर खड़े

2 min read
Google source verification
Gold

Gold

भटगांव. धरमपुर गांव में मंगलवार की सुबह एक युवा किसान खेत की जुताई कर रहा था। इसी दौरान उसका हल किसी चीज से टकराया। जब किसान ने देखा तो कांस्य का मटका था। उसने जब उसे खोला तो उसमें सोने के गहने व सोने की देवी-देवताओं की मूर्तियां थी। यह देख किसान के होश उड़ गए। तत्काल ही गांव में यह बात फैल गई। सूचना पर पुलिस भी गांव पहुंची।

शासकीय संपत्ति मानकर पुलिस सोने से भरे मटके को अपने कब्जे में लेना चाहती थी लेकिन ग्रामीण इस बात पर अड़ गए कि वे पुलिस को सोना नहीं ले जाने देंगे। इस बात को लेकर 8 घंटे से तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस भी मौके पर मौजूद है और ग्रामीण भी घेरा बनाकर खड़े हैं।

सूरजपुर जिले के भटगांव थानांतर्गत ग्राम धरमपुर में युवा किसान जुगेश्वर राजवाड़े पिता स्व. सुखदेव 32 वर्ष मंगलवार की सुबह 6 बजे हल लेकर खेत की जुताई करने पहुंचा। करीब 7 बजे वह खेत का अंतिम हिस्सा जोत ही रहा था कि हल किसी चीज से टकराई। उसने हल को रोका और देखा तो कांस्य का मटका जमीन में गड़ा था।

उसने तत्काल मटके को बाहर निकाला। उसने देखा कि मटके का मुंह ढक्कन की जगह मिट्टी से बंद है। जब उसने मटके के मुंह से मिट्टी को साफ किया तो भीतर सोना भरा हुआ था। मटके में सोने की कान की बालिया, मांगटिका, मंगलसूत्र काफी संख्या में थे।

वहीं मां दुर्गा व देवता की मूर्तियां भी थीं। इसकी खबर उसने अपने घर सहित गांव में दी। खबर लगते ही मौके पर गांव वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसी बीच इसकी सूचना किसी ने भटगांव पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।


पुलिस व ग्रामीणों में तनातनी
पुलिस ने जमीन के भीतर से निकले सोने से भरे मटके को शासकीय संपत्ति बताते हुए जब्त करना चाहा लेकिन ग्रामीण अड़ गए। उनका कहना है कि जिसके खेत से सोना निकला है वह उसी की संपत्ति होगी। फिलहाल 8 घंटे से मौके पर हंगामे की स्थिति बनी हुई है।


शासकीय जमीन पर कर रखा है कब्जा
बताया जा रहा है कि जिस जमीन की जुताई किसान द्वारा की जा रही थी वह शासकीय है। किसान ने उस पर कब्जा जमा रखा है। मौके पर प्रशासनिक टीम भी पहुंचने वाली है।