31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क हादसे में युवक का हाथ-पैर टूटा तो पुलिस ने चंदा कर दिए 45 हजार

कम्यूनिटी पुलिसिंग से एक कदम आगे बिश्रामपुर पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल, परिजन को अभी भी मदद की दरकार

2 min read
Google source verification
Injured young man

Injured young man

बिश्रामपुर. कम्यूनिटी पुलिसिंग से एक कदम आगे बढ़कर बिश्रामपुर पुलिस ने सड़क दुर्घटना में आहत हुए युवक के इलाज में आर्थिक मदद कर मानवता की एक मिसाल पेश की है। उन्होंने आपस में चंदा कर पीडि़त परिवार को 45 हजार रुपए प्रदान किया। पुलिस के इस कार्य की हर कोई सराहना कर रहा है।


गौरतलब है कि ग्राम रामनगर निवासी 30 वर्षीय बीरबल सिंह पिता शैनाथ सिंह 15 दिसम्बर को अपनी बाइक से दतिमा चौक की ओर जा रहा था, इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी थी। इस हादसे में बीरबल का दाहिना पैर व हाथ टूट गया था। उसे प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर जिला अस्पताल भेज दिया गया था।

लेकिन यहां सही इलाज न होने से परिजन घर लेकर चले आये, जब पुलिस खबर लेने पहुंची तो परिजन को पैर में इन्फेक्शन की आशंका हुई। फिर पुलिस ने सही इलाज की सलाह दी तो परिजन ने खराब माली हालत से अवगत कराया। इस पर थाना प्रभारी सुनील तिवारी ने अपने स्टाफ के बीच ही 45 हजार रुपए चंदा कर फिरदौसी चिकित्सालय अंबिकापुर में भर्ती कराया।

यहां चिकित्सक द्वारा उसका उपचार किया जा रहा है। इलाज में अभी तक 50 हजार रुपए खर्च हो चुके हैं। परिजन को उपचार के लिए अभी 25 हजार रुपए की जरूरत है और खराब माली हालत उनकी बड़ी परेशानी है। उन्हें मदद की दरकार है।

परिजन के ग्राम के सरंपच पर पुरानी रंजिश के कारण स्मार्ट कार्ड न बनाये जाने का आरोप लगा रहे हैं और बिश्रामपुर पुलिस द्वारा कम्यूनिटी पुलिसिंग से एक कदम आगे की गई मदद की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं। नगर में भी पुलिस के इस कार्य की सराहना हो रही है। इससे पूर्व भी तात्कालिक थाना प्रभारी अनूप एक्का ने हाईटेंशन तार से झुलसी बच्ची की उपचार हेतु आर्थिक मदद की थी। पुलिस के इस कार्य की हर कोई सराहना कर रहा है।

Story Loader