27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PAK का ये लेग स्पिनर कर रहा सभी को प्रभावित, जानिए क्यों हो रही दिग्गज शेन वार्न से तुलना

बेन स्टोक्स ने पाकिस्तान के यासिर को वार्न के बाद बताया सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनर

2 min read
Google source verification

सूरत

image

Nakul Devarshi

Jul 21, 2016

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में अपनी स्पिन गेंदबाजी से सबको प्रभावित करने वाले पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह इन दिनों सुर्खियों में हैं। यासिर ने पहले टेस्ट मैच में 141 रन देकर 10 विकेट ​लिए। इस प्रदर्शन के बाद उनकी चर्चा चारों ओर हो रही है।

इंग्लैंड टीम के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने यासिर शाह की जमकर तारीफ की है। उन्होंने यासिर को आॅस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज शेन वार्न के बाद दुनिया का सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनर बताया है। यासिर इस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की गेंदबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं। यासिर ने अभी तक अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में मात्र 13 टेस्ट मैच खेले हैं और उसने 86 टेस्ट विकेट अपने नाम कर लिए हैं।

वहीं यासिर ने 15 वनडे मैचों में 18 विकेट झटके हैं। यासिर ने अभी तक केवल 2 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेले हैं। अपने छोटे से करियर में यासिर ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यासिर ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में 141 रन देकर 10 विकेट अपने नाम किए थे। इस मैच में पाकिस्तान ने मेजबानों को 75 रनों से हरा कर चार टेस्ट मैचों की शृंखला में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली।

स्टोक्स ने चोट के बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी की है। उन्होंने कहा है कि अगर इंग्लैंड को शृंखला में बने रहना है तो उसे यासिर को खेलने का तरीका सीखना होगा। उन्होंने कहा उनके तेज गेंदबाजों के पास अच्छी काबिलियत है। वहाब रियाज को जब रिवर्स स्विंग मिल रही थी तब वह काफी मेहनत कर रहे थे।

स्टोक्स ने कहा है कि यासिर शाह को मैं शेन वार्न के बाद सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनर मानता हूं।

यासिर के गेंदबाजी करियर पर एक नजर

मैच पारी रन दिए विकेट लिए सर्वश्रेष्ठ

टेस्ट 13 25 1978 86 10/141

वनडे 15 14 656 18 6/26

ये भी पढ़ें

image