16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूडा क्षेत्र के 27 किमी लंबे रास्ते को हरी झंडी

आउटर रिंगरोड : वर्क प्लान तैयार, 606 करोड़ के खर्च से 2019 तक पूरा करना होगा काम

2 min read
Google source verification

सूरत

image

Vineet Sharma

Feb 16, 2018

patrika

सूरत. मनपा और सूडा की सीमा में शामिल 66 किलोमीटर लंबे आउटर रिंग में सूडा के 27 किमी रास्ते को मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दे दी। इससे इसके काम का रास्ता साफ हो गया है। पहले चरण में 606 करोड़ रुपए के खर्च से 45 मीटर चौड़े रास्ते का काम 2019 तक पूरा करना होगा।


इनर और मिडिल रिंगरोड के बाद आउटर रिंगरोड का सपना भी जल्द पूरा हो जाएगा। 66 किलोमीटर लंबे आउटर रिंगरोड को मनपा प्रशासन हाई डेंसिटी कॉरिडोर के रूप में विकसित करने जा रहा है। 2669 हैक्टेअर क्षेत्र के प्रोजेक्ट के लिए 11 टीपी बनाई गई हैं, जिनमें आठ सूडा और तीन मनपा ने तैयार की हैं। प्रस्तावित आउटर रिंगरोड के 39 किमी पर कच्चा रास्ता है, जिसे दोबारा बनाया जाएगा और 27 किमी लंबा रास्ता नया बनाया जाना है। सूडा के इस हिस्से के लिए गांधीनगर में हुई बैठक में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने मंजूरी दे दी। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

पहले चरण में यह होगा काम

66 किमी लंबे रिंगरोड की चौड़ाई 90 मीटर तय की गई है। 606 करोड़ रुपए के खर्च से पहले चरण में सूडा के हिस्से के 27 किमी लंबे रास्ते पर 42 मीटर चौड़ी सिक्स लेन रोड बनाई जाएगी। इसके साथ ही सर्विस रोड का काम भी पूरा किया जाएगा। इस रास्ते पर 22 छोटे ब्रिज, एक तापी ब्रिज, दो फ्लाईओवर ब्रिज, रेलवे लाइन, क्रीक और कैनाल के ऊपर से गुजरने के लिए तीन रेलवे ओवर ब्रिज, 26 कलवर्ट और क्रीक तथा कैनाल पर पांच अंडरपास बनाए जाएंगे।


सेल्फ फाइनेंस मॉडल पर पहला प्रोजेक्ट

तत्कालीन मनपा आयुक्त एम.के. दास ने आउटर रिंगरोड प्रोजेक्ट पर पहली बार कवायद शुरू की थी। सेल्फ फाइनेंस मॉडल पर आधारित आउटर रिंगरोड देशभर में अकेला प्रोजेक्ट था। बिना सरकारी मदद लिए इस तरह का प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए मनपा की देशभर में चर्चा हुई थी और केंद्र सरकार ने अन्य प्रदेशों को इस मॉडल को समझने की सलाह दी थी। दास ने प्रोजेक्ट की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए बिल्डरों को चार एफएसआई की मंजूरी का प्रावधान किया था। अतिरिक्त एफएसआई की आय से ही प्रोजेक्ट को पूरा किया जाएगा।


यह है प्रोजेक्ट

66 किमी लंबे आउटर रिंगरोड की चौड़ाई 90 मीटर होगी। सड़क के दोनों ओर पांच सौ मीटर के करीब जमीन आरक्षित कर टीपी स्कीम बनाई गई है। पहले चरण में 27 किमी लंबे रूट पर काम शुरू हो रहा है। शेष 39 किमी लंबा रास्ता राष्ट्रीय राजमार्ग का हिस्सा है, जिसे चौड़ा करने का काम किया जाएगा। 27 किमी लंबे आउटर रिंगरोड पर 43 गांव प्रभावित हो रहे हैं, जिनमें 16 गांव मनपा और 27 गांव सूडा क्षेत्र के हैं।