16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीआईपी रोड पर कार से ३.३६ करोड़ के पुराने नोट बरामद

तीन जनें गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
patrika

वीआईपी रोड पर कार से ३.३६ करोड़ के पुराने नोट बरामद

सूरत. शहर की खटोदरा थाना पुलिस ने शनिवार को एक कार से ३.३६ करोड़ रुपए के पुराने (चलन में बंद हो चुके) नोट बरामद कर तीन जनों को गिरफ्तार किया है। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि नोट कहां से लाए गए थे और कहां ले जाये जा रहे थे। खटोदरा थाना प्रभारी एम.एम. पुंवार ने बताया कि वाहन तलाशी की कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कार में बड़ी संख्या में पुराने नोट होने की सूचना मिली थी।

सूचना के आधार वीआईपी रोड वेसू में संदिग्ध कार (जीजे ५ सीजी ०५३१) को रोक कर तलाशी ली गई। कार से बड़ी संख्या में ५०० व एक हजार रुपए की बंद हो चुके पुराने नोट बरामद हुए। नोटों के बारे में कार में सवार गंगासिंह, लतीफ व जावेद से पूछताछ की गई लेकिन वे इसका कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए इस पर उन्हें गिरफ्तार कर थाने लाया गया। उनसे नोटों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

यह हुआ बरामद
आरोपितों के कब्जे से पुलिस को एक कार और उसमें छिपा कर रखे गए चलन से बाहर हो चुके पांच सौ रुपए की दर के कुल २४ हजार नोट, ऐसे ही एक हजार रुपए की दर के २१ हजार ६०० नोट व तीन मोबाइल फोन बरामद हुए है। जिनकी कुल कीमत ३ करोड़ ३७ लाख ३० हजार रुपए बताई गई है।

ये तीन पकड़े गए
१. राजस्थान के पाली जिले के मारवाड जंक्शन के मूल निवासी और बारडोली आशापुरी सोसायटी निवासी गंगासिंह राजपूत (30), २. महाराष्ट्र के मालेगांव का मूल निवासी व बारडोली के आशीया नगर में रहने वाले लतीफ शेख (३०), ३. सलाबतपुरा उमरवाड़ा टेनामेंट निवासी मोहम्मद जावेद शेख (३०)

नंदूरबार से लाए थे
आरोपितों से प्राथमिक पूछताछ के बाद पुंवार ने बताया कि नोट महाराष्ट्र के नंदुरबार से लाए गए थे। नंदुरबार से उन्हें बारडोली लाया गया और फिर उन्हें बारडोली लाया गया और वहां से सूरत लाया गया। सूरत में वे उन्हें कहां पहुंचाने जा रहे है। इस बारे में पूछताछ की जा रही है।