16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक और अज्ञात युवक की हत्या

खटोदरा थाना क्षेत्र की बमरोली खाड़ी से मिला शव, सिर पर वार कर की गई हत्यासप्ताह के दौरान हत्या का सातवा मामला आया सामने

2 min read
Google source verification
file

एक और अज्ञात युवक की हत्या

सूरत. शहर में बढ़ती हत्या की वारदातों के बीच शनिवार को शहर के खटोदरा क्षेत्र से एक और अज्ञात युवक की हत्या का मामला सामने आया है। युवक का शव बमरोली खाड़ी से बरामद हुआ है। किसी ने युवक के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी है। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर मृतक की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए है।


खटोदरा पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को सिलीकॉन शॉपिंग सेंटर के बार बमरोली खाड़ी में एक अज्ञात युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने युवक के शव का कब्जा लेकर पोस्टमार्टम के लिए न्यू सिविल अस्पताल में भेज दिया। यहां फोरेंसिक पोस्टमार्टम के बाद चिकित्सकों ने मामला हत्या का बताया। चिकित्सकों ने बताया कि युवक की सिर पर िकिसी भारी चीज से वार किया गया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि शव तीन से चार दिन पुराना है। हालांकि अभी तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।


सप्ताह के दौरान हत्या की सातवीं वारदात


शहर में सप्ताह के दौरान यह सातवी वारदात सामने आई है। इससे पहले कतारगाम में विवाहिता की हत्या, अमरोली में युवक की हत्या, डिंडोली में लूट के इरादे से युवक की हत्या, गोतालावाडी में टेम्पो की टक्कर लगने के विवाद में युवक की हत्या, चौक बाजार में युवक की हत्या कर रेत में छीपाने का मामला और अब बमरोली खाड़ी से युवक का हत्या किया हुआ शव बरामद हुआ है।


लगातार बढ़ती वारदातों से पुलिस सवालों के घेरे में


शहर में हत्या के मामले लगातार बढ़ रहे है, जिसे लेकर पुलिस सवालों के घेरे में आ गई है। रोजाना किसी ने किसी क्षेत्र में हत्या की वारदात सामने आ रही है। इससे अपराधियों पर पुलिस का खौफ बेअसर नजर आ रहा है। यही नहीं पांडेसरा के जियाव से बच्ची के हत्या किया हुआ शव मिलने के मामले में दस दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस बच्ची के हत्यारों को पकडऩे की बात तो दूर, लेकिन बच्ची की शिनाख्त तक नहीं कर पाई है।