8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

GODADARA POLICE STATION : प्रभारी समेत 46 पुलिसकर्मियों की गोड़ादरा थाने में नियुक्ति

- नव निर्मित भवन तैयार, 17 दिसम्बर को होगा उद्घाटन- Newly constructed building ready, will be inaugurated on 17 December in surat

less than 1 minute read
Google source verification
GODADARA POLICE STATION : प्रभारी समेत 46 पुलिसकर्मियों की गोड़ादरा थाने में नियुक्ति

GODADARA POLICE STATION : प्रभारी समेत 46 पुलिसकर्मियों की गोड़ादरा थाने में नियुक्ति


सूरत. लिम्बायत थाने से अलग कर गठित किए गए गोड़ादरा थाने का भवन तैयार हो गया है। मंगलवार को प्रभारी समेत 46 पुलिसकर्मियों की थाने में नियुक्ति के आदेश जारी हुए है। साइबर क्राइम से पुलिस निरीक्षक ए.डी.गामित को गोडादरा में स्थानान्तरित किया गया है।

इसके अलावा डिंडोली, उधना व लिम्बायत से पांच एएसआई तथा चालिस हेड कांस्टेबलों व कांस्टेबलों को गोड़ादरा में नियुक्ति दी गई है। उल्लेखनीय है कि गोड़दरा थाने के गठन को मंजूरी मिलने के बाद तीन पुलिस उप निरीक्षकों व आठ पुलिसकर्मियों की नियुक्ति पहले ही जा चुकी है, जो फिलहाल संयुक्त लिम्बायत थाने में ही कार्यरत है।

थाने के उद्घाटन के लिए वीआईपीयों के पास समय नहीं:

सूत्रों की माने तो छोटे से गोड़ादरा थाने का भवन तो कई दिनों पहले ही तैयार हो चुका है, लेकिन पुलिस अधिकारियों को उद्घाटन के लिए किसी वीआईपी से समय नहीं मिल रहा है। मंगलवार को पुलिस अधिकारियों ने थाने के स्टॉफ की नियुक्ति कर उद्घाटन की तारीख तो तय कर दी है, लेकिन वीआईपी से अभी हरी झंड़ी नहीं मिली है।