25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारडोली में चौदह साल की किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म

पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है

2 min read
Google source verification
bardoli photo

बारडोली.

सूरत जिले के बारडोली में रविवार को एक किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के मामले से हड़कंप मच गया। श्रमिक परिवार की १४ वर्षीय इस किशोरी का ऑटो रिक्शा सवार तीन युवकों ने अपहरण कर लिया और बाद में एक दुकान में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। घटना के बाद किशोरी के पिता ने बारडोली थाने में तीन युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रमिक परिवार की १४ वर्षीय किशोरी गुरुवार रात ८.३० बजे पास की दुकान पर सामान खरीदने गई थी। वहां से लौटते समय रास्ते में उसके प्रेमी गोविंदनगर निवासी नरेश उर्फ अजय धर्मा जावरे ने घर छोडऩे की बात कहकर उसे ऑटो रिक्शे में बैठा लिया। ऑटो में नरेश के दोस्त आकाश और छोटू भी थे। घर छोडऩे के बजाय उसे रेलवे स्टेशन के पास मदनी शॉपिंग सेंटर ले जाया गया और एक दुकान में बंद कर दिया गया। वहां तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और भाग गए। किसी तरह किशोरी घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। उसके पिता ने शनिवार रात बारडोली थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पहले पुलिस ने नरेश के खिलाफ ही दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था, लेकिन जब किशोरी ने सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत दी तो पुलिस ने गैंग रेप का मामला दर्ज किया। पुलिस ने किशोरी को मेडिकल जांच के लिए सूरत के सिविल अस्पताल भेज दिया। दुष्कर्म का मुख्य आरोपी नरेश उर्फ अजय ऑटो रिक्शा चालक है। पुलिस ने ऑटो रिक्शा जब्त कर लिया है।


शराब से भरी कार पलटी, चालक फरार, पुलिस से बचकर भागने के दौरान घटी घटना
नवसारी. नोगामा के पास अंबिका नदी पुल पर शराब से भरी कार पलट गई। घटना के बाद पुलिस ने कार से 2.97 लाख की शराब बरामद की। एलसीबी से बचकर भागने के दौरान यह हादसा होने की बात सामने आई है। जानकारी के अनुसार गश्त के दौरान शनिवार को आरआर सेल को दमण से सूरत की ओर कार में शराब ले जाने की सूचना मिली थी। इस पर आरआर सेल राजमार्ग संख्या आठ पर चिखली के पास निगरानी रखी। एक संदिग्ध कार आते देख आरआर सेल ने उसे रुकने का संकेत किया तो चालक कार लेकर भागने लगा। पुलिस ने भी उसका पीछा किया। इसी दौरान पुलिस से बचने के प्रयास में चालक कार को अंबिका नदी के मोड़ पर नियंत्रित नहीं कर पाया और कार पलट गई। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची आरआर सेल ने कार से शराब की 1958 बोतलें बरामद की, जिसकी कीमत 2.97 लाख रुपए बताई गई है। मौके से कार सहित 7.79 लाख का सामान जब्त कर चिखली पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में पंकज उत्तम पटेल निवासी मोरा फलिया दमण, उमेश उर्फ उमेश डोरी निवासी दमण सहत तीन लोगों के नाम सामने आए हैं। जिनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।