23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन

स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को लेकर टिप्पणी करने पर भाजपा में आक्रोश

2 min read
Google source verification
patrika

राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन

सूरत. स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को लेकर राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर भाजपा की ओर से जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। शुक्रवार शाम भारतीय जनाता पार्टी के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भी विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता सूरत स्टेशन के पास सरदार पटेल की प्रमिता के पास जमा हुए और राहुल गांधी तथा कांग्रेस के खिलाफ नारे लगाए।


सूरत स्टेशन पर दस फुट ऊंची दीवार बनाने का काम शुरू


सूरत. सूरत स्टेशन पर १३ सितम्बर की फायरिंग की घटना के बाद रेल प्रशासन सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गया है। फायरिंग का आरोपी जहां से भागा था, उस जगह कंक्रीट की दस फुट ऊंची दीवार बनाने का कार्य शुरू हो गया है। दीवार वड़ोदरा की तरफ प्लेटफॉर्म एक और चार के दोनों ओर बनाई जा रही है।


फायरिंग की घटना से सूरत स्टेशन पर सुरक्षा बंदोबस्त की पोल खुल गई थी। इस मामले को लेकर सूरत रेलवे एलसीबी पुलिस के सभी अधिकारियों की बदली की जा चुकी है। सूरत स्टेशन डायरेक्टर सी.आर. गरूड़ा ने बताया कि स्टेशन पर कई जगह एंट्री प्वॉइंट हैं। इन्हें बंद करने के लिए प्लेटफॉर्म के दोनों ओर दीवार बनाने का कार्य किया जा रहा है। प्रथण चरण में वड़ोदरा की तरफ प्लेटफॉर्म संख्या एक से नए पार्सल ऑफिस तथा उससे आगे ब्रिज तक लम्बी दीवार बनाई जाएगी। इसके बाद वड़ोदरा छोर पर ही प्लेटफॉर्म संख्या चार से वर्कशॉप और यार्ड से आगे दीवार बनेगी। इस कार्य के लिए एक कंपनी को करीब २.४० करोड़ रुपए का टेंडर दिया गया है। दो-तीन महीने में वड़ोदरा की ओर दोनों छोर से दीवार बनाने का कार्य पूरा होने की संभावना है। दूसरे चरण में उधना की तरफ प्लेटफॉर्म एक तथा चार से दीवार बनाने का प्रस्ताव है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई है।

कथीरिया की अर्जी पर सुनवाई टली


सूरत. हार्दिक पटेल के खिलाफ अमरोली थाने में दर्ज राजद्रोह मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए अल्पेश कथीरिया की अग्रिम जमानत याचिका पर शुक्रवार को सेशन कोर्ट में सुनवाई टल गई। जांच अधिकारी के कोर्ट में पेश नहीं होने पर कोर्ट ने मुद्दत अर्जी मंजूर करते हुए सुनवाई के लिए एक अक्टूबर का दिन तय किया है।


पाटीदार आरक्षण आंदोलन के दौरान पुलिस के खिलाफ भड़काऊ बयान को लेकर हार्दिक पटेल के खिलाफ पुलिस ने राजद्रोह का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था। इसी मामले में पुलिस ने विपुल देसाई और चिराग देसाई को भी गिरफ्तार किया था। तीनों अभियुक्तों के खिलाफ चार्जशीट पेश होने के बाद चार्जफ्रेम की कार्रवाई हो चुकी है, लेकिन ढाई साल बाद अब क्राइम ब्रांच पुलिस ने इस मामले में सूरत पास के समन्वयक अल्पेश कथीरिया को गिरफ्तार करने की कार्रवाई शुरू की है। गिरफ्तारी से बचने के लिए अल्पेश ने अधिवक्ता यशवंत वाला के जरिए सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। शुक्रवार को याचिका पर सुनवाई होनी थी, लेकिन जांच अधिकारी की ओर से मुद्दत अर्जी पेश की गई और बताया गया कि एक मामले में गांधीनगर कोर्ट में पेशी के कारण वह हाजिर नहीं हो पाए। कोर्ट ने मुद्दत याचिका मंजूर करते हुए सुनवाई एक अक्टूबर तक टाल दी।