
वलसाड. जिले के तीन थानों में जब्त शराब के जखीरे पर होली से पहले बुधवार को बुलडोजर चलाया गया। इस कार्रवाई से बीते एक वर्ष में जब्त हुई शराब नष्ट की गई। शराब की बोतलों को इन थानों से गूंदलाव लाया गया था।
जानकारी के अनुसार वलसाड के सिटी थाना, डूगरी थाना और ग्रामीण थाना पुलिस ने बीते एक वर्ष में शराब की बोतलें जब्त की गई थीं। इनकी बाजार कीमत करीब छह करोड़ रुपए बताई जा रही है। थानों में शराब रखने की जगह नहीं बची तो पुलिस प्रशासन ने इसे नष्ट करने का निर्णय किया। जिसके तहत अलग-अलग थानों में रखी शराब को नष्ट करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने कोर्ट से अनुमति मांगी थी।
कोर्ट की हरी झंडी मिलने के बाद तीनों थानों से शराब से भरे ट्रक गूंदलाव पहुंचे। 20 ट्रकों में भरकर लाई गई शराब पर गूदलाव में बुलडोजर चलाया गया। पुलिस के मुताबिक इस कार्रवाई से वलसाड थाने में करीब डेढ़ करोड़ रुपए, ग्रामीण थाने में करीब तीन करोड़ रुपए और डूगरी थाने में रखी करीब डेढ़ करोड़ रुपए की शराब का नाश किया गया।
घर में घुसकर लूट
जिले के नाना पोढा के नानी वहीयाण गांव में मंगलवार आधी रात बाद एक घर में घुसकर बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। पीडि़त परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार गांव के मोहम्मद इदरीस का परिवार मंगलवार को रात में सोया हुआ था। आधी रात बाद करीब डेढ़ बजे छह नकाबपोश बदमाश खिड़की के रास्ते घर में घुसे और हथियारों के दम पर सभी को बंधक बना लिया। बदमाशों ने उनके पास से जेवर-नगदी लूट लिया और फरार हो गए। उनके जाने के बाद पीडि़त परिवार ने आसपास के लोगों को जगाया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नाकेबंदी भी की लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लगा। पीडि़त परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
Published on:
28 Feb 2018 07:29 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
