31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हृदय के छिद्र को छतरी आकार के डिवाइस से बंद किया

छाती दर्द से पीडि़त निम्बा शिरसाट का दो साल पहले हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. आलोक रंजन तथा डॉ. कल्पेश मलिक ने

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mukesh Kumar Sharma

Jul 16, 2016

surat

surat

सूरत।छाती दर्द से पीडि़त निम्बा शिरसाट का दो साल पहले हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. आलोक रंजन तथा डॉ. कल्पेश मलिक ने विश्व का पहला जटिल ऑपरेशन पूरा किया था। आमतौर पर ऐसे मरीजों की हफ्ते-दस दिन या फिर एक माह में मौत हो जाती है। हार्टअटैक के कारण हृदय के दीवार में बड़ा छिद्र हो गया था। इसके लिए पैर की नस से छिद्र बंद करने के लिए छतरी आकार का डिवाइस हृदय में बैठाना होता है। चिकित्सकों ने छाती से एक छोटा पंचर करके छतरी के आकार का डिवाइस बिठा कर छिद्र बंद किया था। दो वर्ष बाद भी निम्बा स्वस्थ है। यह केस अंतरराष्ट्रीय मेडिकल जनरल में शामिल किया गया है।