5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अच्छी बिक्री को लेकर व्यापारियों में असमंजस का माहौल

ग्रे के दाम निचली सतह पर स्थिर

2 min read
Google source verification
file

अच्छी बिक्री को लेकर व्यापारियों में असमंजस का माहौल

सूरत.

ग्रे बाजार में बीते सप्ताह कामकाज नीरस रहा। वीवर्स ने कमजोर बिक्री के कारण ग्रे की तमाम क्वॉलिटी में दाम यथावत रखे। आगामी दिनों में अच्छी बिक्री को लेकर व्यापारियों में असमंजस का माहौल है।
ग्रे बाजार के सूत्रों के अनुसार पिछले एक महीने से ग्रे बाजार ठंडा पड़ा है। अन्य राज्यों में फिनिश्ड फेब्रिक्स की मांग कमजोर होने के कारण यहां के व्यापारी भी ग्रे की मांग कम कर रहे हैं। व्यापार कमजोर होने के कारण कई वीवर्स एक शिफ्ट में काम कर रहे हैं और उत्पादन बंद करने की सोच रहे हैं। पिछले दिनों शहर के कई क्षेत्रों में वीवर्स ने सप्ताह में दो दिन का अवकाश करने या एक ही शिफ्ट में उत्पादन करने का फैसला किया था। इस कारण ग्रे का उत्पादन कम हो रहा है। कपड़़ा व्यवसायी सज्जन महर्षि ने बताया कि कपड़ों की बिक्री कमजोर होने से ग्रे की तमाम क्वॉलिटी में डिमांड कमजोर है। आगामी दिनों में रक्षाबंधन होने से फैंसी आइटम में हल्की डिमांड है। ग्रे की तमाम क्वॉलिटी में दाम स्थिर हैं। भिवंडी ग्रे बाजार में तमाम क्वॉलिटी में दाम यथावत रहे। ग्रे व्यवसायी राकेश अग्रवाल ने बताया कि भिवंडी के ग्रे की तमाम क्वॉलिटी में मांग सामान्य है। इससे दाम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।
यार्न में खरीद कमजोर

यार्न बाजार में बीते सप्ताह खरीद कमजोर रही। वीवर्स की ओर से उत्पादन कम किए जाने के कारण यार्न की बिक्री पर असर पड़ा है। बीते सप्ताह यार्न उत्पादकों ने यार्न की कीमत में एक रुपए बढ़ाए, लेकिन वीवर्स नई कीमत पर यार्न खरीदने को तैयार नहीं हैं। यार्न बाजार के सूत्रों के अनुसार यार्न बाजार पिछले सप्ताह शुष्क रहा। वीवर्स यार्न की बढ़ती कीमत से नाराज हैं। उन्होंने एक ही शिफ्ट में काम करने का फैसला किया है। इस कारण यार्न की बिक्री घट गई है। यार्न व्यवसायी रूपेश झवेरी और बकुलेश पंड्या ने बताया कि कपड़ा बाजार में कमजोर बिक्री के कारण यार्न का कारोबार प्रभावित रहा। व्यापार नहीं होने से वीवर्स ने यार्न की खरीद कम कर दी है।