
कांग्रेस विधायक जीतू चौधरी
वलसाड. कई दिन से संपर्क नहीं होने के कारण भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच कपराड़ा के कांग्रेसी विधायक जीतू चौधरी जयपुर पहुंच गए हैं। जहां पहले से ही गुजरात के कई विधायकों को ले जाया गया है। राज्यसभा चुनाव से पूर्व गुजरात कांग्रेस के पांच विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। इसमें डांग विधायक मंगल गावित भी हैं।
वहीं, जिले की पांच में से मात्र एक विधानसभा पर कांग्रेस के विधायक जीतू चौधरी भी गत दिनों रहस्यमय तरीके से परिवार और पार्टी के संपर्क से दूर हो गए थे। उसके बाद से चौधरी के भी भाजपा के पक्ष में इस्तीफा देने की अटकलें शुरू हो गई थी। कांग्रेस पार्टी के नेता भी लगातार उनसे संपर्क की कोशिशों में जुटे थे। आखिरकार मंगलवार को वे जयपुर में कांग्रेस विधायकों के साथ दिखे और अपने को कांग्रेस में ही होने का प्रमाणपत्र भी दे दिया। उनके कांग्रेसी विधायकों के साथ दिखने से पार्टी ने भी राहत की सांस ली है।
Must Read story;
प्रादेशिक नगरपालिका कार्यालय आयुक्त ने भरुच नगरपालिका का किया दौरा
भरुच. प्रादेशिक नगरपालिका कार्यालय आयुक्त क्षिप्रा अग्रे ने मंगलवार को भरुच नगरपालिका कार्यालय का दौरा किया। उन्होंने पालिका सभागार में पालिका प्रमुख सुरभीबेन तंबाकूवाला तथा विभिन्न वार्डों के सभासदों से मुलाकात की व कर वसूली, कोरोना वायरस की स्थिति समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। बैठक में पालिका प्रमुख सुरभीबेन तंबाकूवाला व पालिका के मुख्य अधिकारी संजय सोनी ने आयुक्त को कर वसूली अभियान के साथ कोरोना वायरस को लेकर की जा रही कार्रवाई की जानकारी दी।
Published on:
18 Mar 2020 06:36 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
