
कांग्रेस ने मनाया विश्वासघात दिवस
सूरत. केन्द्र में भाजपा की सरकार के चार साल पूरे होने पर कांग्रेस की ओर से विश्वासघात दिवस मनाया। इसके अंतर्गत शनिवार को सूरत शहर जिला कांग्रेस की ओर से पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांध कर विरोध जताया।
सूरत रेलवे स्टेशन के पास सरदार पटेल की प्रतिमा के पास शनिवार सुबह सूरत शहर कांग्रेस समिति की ओर से धरना दिया गया। इसमें सूरत मनपा के नेता विपक्ष प्रफुल्ल तोगडिय़ा, कांग्रेस नेता प्रभुदास पटेल, भूपेन्द्र सोलंकी, पार्षद इकलाब बेलिम समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी ने काली पट्टी बांध कर रामधुन गाते हुए विरोध जताया।
कांग्रेस नेता अर्जुन मोडवढिया, पूर्व सांसद तुषार चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा सरकार पूरी तरह विफल रही है। महंगाई से लेकर रोजगार तक की समस्या बढ़ती जा रही है। चार साल के दौरान कई ऐसे फैसले लिए गए, जिससे आम जनता को परेशान होना पड़ा। पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चार साल पहले जनता से कई वादे किए थे, लेकिन वे अब तक पूरे नहीं किए गए। कांग्रेस इसे जनता से धोखा बताते हुए विश्वासघात दिवस के तौर पर मना रही है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि विरोध प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा।
बच्ची को कुचल कर कार चालक फरार
सूरत. घर के आंगन में खेल रही पांच साल की बच्ची को एक कार चालक कुचल कर फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा शुक्रवार दोपहर सचिन जीआईडीसी क्षेत्र में हुआ।
पुलिस के मुताबिक मूलत: बिहार और यहां सचिन जीआईडीसी के विशालनगर निवासी देवांशु गुप्ता की दो पुत्रियां और एक पुत्र है। शुक्रवार को दोनों बहनें आंगन में खेल रही थी, तभी एक कार चालक कनक (5) को कुचल कर फरार हो गया। कनक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर जीआईडीसी पुलिस मौके पर पहुंची और शव का न्यू सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने बताया कि हादसे को लेकर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की गई, उसमें कनक को कुचलने वाली कार कैद हुई है। मामला दर्ज कर कार चालक को पकडऩे के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।

Updated on:
26 May 2018 09:59 pm
Published on:
26 May 2018 09:58 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
