21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रीय खिलाड़ी की मौत पर भड़के परिजन

बुखार आने पर किया गया था अस्पताल में भर्ती, परिजनों ने चिकित्सकों पर लगाया लापरवाही का आरोप

2 min read
Google source verification
patrika photo

राष्ट्रीय खिलाड़ी की मौत पर भड़के परिजन

सूरत. राष्ट्रीय स्तर के वॉलीबॉल टूर्नामेंट में खेल चुके सूरत के रोमित जयेश बुनकी की बुखार आने पर अस्पताल में भर्ती कराने के बाद मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने निजी अस्पताल के चिकित्सकों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। मौत की वजह जानने के लिए पुलिस ने शव का न्यू सिविल अस्पताल में फोरेंसिक पोस्टमार्टम करवाया।


रोमित जयेश बुनकी (26) सगरामपुरा की देसाईशेरी के शिवरत्न अपार्टमेंट में रहता था। वह राष्ट्रीय स्तर के वॉलीबॉल टूर्नामेंट में भी खेल चुका था। बुखार आने पर बुधवार को उसे महावीर ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। जांच के बाद चिकित्सकों ने परिजनों को बताया कि रोमित के लीवर में इन्फेक्शन फैल चुका है। शुक्रवार देर रात उसकी तबीयत अधिक बिगड़ गई और उसे आईसीयू में ले जाया गया, लेकिन यहां कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। रोमित की मौत के बाद परिजनों ने चिकित्सकों पर उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा मचाया। सूचना मिलने पर अठवा पुलिस मौके पर पहुंची और मौत की वजह जानने के लिए शव का फोरेंसिक पोस्टमार्टम करवाने का निर्णय किया। शनिवार सुबह न्यू सिविल अस्पताल में शव का फोरेंसिक पोस्टमार्टम किया गया। हालांकि चिकित्सकों ने मौत की वजह स्पष्ट नहीं की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वजह का पता चल पाएगा। परिजनों ने बताया कि 17 मई को रोमित गोधरा में आयोजित गुजरात वॉलीबॉल कैम्प में हिस्सा लेने गया था। यहां बुखार आने के बाद वह सूरत लौटा और उसे महावीर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।


अस्पताल ने आरोपों को नकारा


रोमित की मौत के बाद परिजनों ने जहां चिकित्सकों पर उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया, वहीं अस्पताल प्रशासन ने आरोपों को नकार दिया है। महावीर अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ.डिसिल्वा ने बताया कि मरीज के लीवर में एपसेस की समस्या होने पर उसे भर्ती किया गया था। बुखार के साथ लीवर में पस हो चुका था। उपचार में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आने पर सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।


25 दिन पहले ही हुई थी शादी


रोमित की शादी 25 दिन पहले 30 अप्रेल को हुई थी। शादी को लेकर परिवार में खुशी का माहौल था। शादी के बाद 17 मई को रोमित गोधरा में आयोजित वॉलीबॉल कैम्प में हिस्सा लेने गया और बुखार आने पर वह बुधवार को घर लौटा था। तीन दिन के उपचार के बाद निजी अस्पताल में उसकी मौत होने से खुशी का माहौल गम में बदल गया।