23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वेसू में पंद्रह दिन से हजारों लीटर पेयजल की बर्बादी

लोग सतर्क, प्रशासन बेपरवाह

2 min read
Google source verification
patrika photo

वेसू में पंद्रह दिन से हजारों लीटर पेयजल की बर्बादी

सूरत. वेसू क्षेत्र में भूमिगत पाइप लाइन में रिसाव के कारण पिछले पंद्रह दिन से हजारों लीटर पानी प्रतिदिन व्यर्थ बह रहा है। पानी की बरबादी को लेकर सतर्क लोगों ने तीन-चार बार शिकायत की, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।


वेसू क्षेत्र में हाइटैक रेजिडेंसी के पीछे मनपा के चार बड़े वाटर टैंक हैं, जिनसे मगदल्ला और वेसू क्षेत्र के निवासियों को प्रतिदिन सुबह छह बजे से दस बजे और दोपहर बारह बजे से तीन बजे के दौरान पेयजल की आपूर्ति की जाती है। पंद्रह दिन पहले हाइटैक सोसायटी के ठीक सामने से गुजरने वाली भूमिगत मेन लाइन में रिसाव शुरू हो गया तथा आपूर्ति के समय पानी सड़क पर जमा होने लगा। हाइटैक सोसायटी के अभय सोगानी ने बारह दिन पहले मनपा के ऑनलाइन पोर्टल पर इसकी शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अभय और सोसायटी के अन्य लोगों ने तीन-चार बार और शिकायत की, लेकिन प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। प्रतिदिन करीब दस हजार लीटर पानी की बरबादी होती देख लोगों ने लिखित शिकायत देकर सोसायटी के सुरक्षाकर्मी को मनपा के जोन कार्यालय भेजा, फिर भी कोई सुध लेने नहीं आया।


आने-जाने में दिक्कत


सुबह और दोपहर मुख्य मार्ग पर पानी भर जाने के कारण लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। लोगों ने सड़क किनारे की मिट्टी हटाकर गटर तक नाली बना दी, ताकि पानी सड़क ज्यादा फैलने के बजाय गटर लाइन में गिरे।

युवक की जेब से १६ हजार पार


सूरत. मगोब सीएनजी पंप से गोडादरा महाराणा प्रताप चौक जाने के लिए ऑटो रिक्शा में सवार हुए युवक की जेब से सोलह हजार रुपए पार हो गए। पूणागाम पुलिस ने रिक्शा चालक समेत चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


पुलिस के मुताबिक महाराणा प्रताप चौक उमियानगर सोसायटी निवासी रमेश मोहनभाई देसाई दूध की डेयरी चलाता है। वह बुधवार रात साढ़े दस बजे मगोब सीएनजी पंप से महाराणा प्रताप चौक जाने के लिए एक ऑटो रिक्शा में सवार हुआ था। रिक्शे में चालक के अलावा तीन जने सवार थे। उसे पूणा पाटिया जेस्ट रेस्टोरेंट के सामने रिक्शे से उतार दिया गया। उनके जाने के बाद रमेश ने अपनी जेब देखी तो १६ हजार रुपए गायब थे। उसने गुरुवार को पूणागाम थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई।