7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तालुका पंचायत भवन को लोकार्पण को लेकर विवाद

पहले कांग्रेस विधायक और बाद में भाजपा सांसद ने किया लोकार्पणहालात पहुंचे हाथापाई तक

2 min read
Google source verification

सूरत

image

Sunil Mishra

Feb 28, 2018

patrika photo


वांसदा. वांसदा तालुका पंचायत भवन के लोकार्पण को लेकर मंगलवार को कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता आपस में उलझ गए। पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया। इस दौरान हालात हाथापाई तक पहुंच गए थे।
2.40 करोड़ की लागत से निर्मित तालुका पंचायत भवन का लोकार्पण मंगलवार को सांसद केसी पटेल को करना था। समारोह स्थल पर करीब 12 बजे कांग्रेस से वांसदा विधायक अनंत पटेल, तालुका कांग्रेस प्रमुख प्रभु देशमुख समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता पहुंचे। इस दौरान भाजपा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सांसद के पहुंचने से पहले ही विधायक अनंत पटेल ने भवन का लोकार्पण कर दिया। इससे भाजपा के नेता व कार्यकर्ता नाराज हो गए। इसके कुछ देर बाद ही सांसद केसी पटेल भी जिला पंचायत प्रमुख दिनेश पटेल व अन्य नेताओं के साथ पहुंचे। इस दौरान जिला पंचायत में कांग्रेस के विरोध पक्ष नेता बारुक चौधरी ने आभार विधि शुरू कर दी। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ता भड़क गए और इसके बाद दोनों पक्ष के कार्यकर्ताओं के बीच बवाल होने लगा। बात हाथापाई तक पहुंच गई। वहां मौजूद सीनियर पीएसआई जेवी चावड़ा ने पुलिस कर्मियों के साथ किसी तरह मामले को शांत कराया। इसके बाद विधायक अनंत पटेल व अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता वहां से नारेबाजी करते हुए चले गए। बाद में सांसद केसी पटेल ने फिर से इसका लोकार्पण किया। इस दौरान सांसद केसी पटेल ने कांग्रेस की निंदा करते हुए कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास के सूत्र पर काम करती है। कांग्रेस ने यहां विकास नहीं किया, जिससे भाजपा को वह काम करना पड़ रहा है। उन्होंने कई योजनाओं की जानकारी देकर विकास के कामों में सभी से सहभागी बनने की अपील की।

पद की गरिमा गिराई
विधायक और कांग्रेसी नेताओं ने यह कार्य कर पद की गरिमा कम की है। भाजपा सबका साथ सबका विकास की नीति पर चलती है। इसी कारण कांग्रेसी विधायक को सम्मान दिया, लेकिन उन्होंने उसकी मर्यादा गिरा दी। लोगों के लिए सुविधायुक्त पंचायत भवन का विरोध करना ठीक नहीं है।
डॉ. केसी पटेल, सांसद, वलसाड -डांग

सत्ता के मद में है भाजपा
क्षेत्र में बने भवन के लोकार्पण के लिए विधायक को विश्वास में नहीं लिया गया। इसके अलावा कार्यक्रम की आमंत्रण पत्रिका घर के बाहर छोड़ जाने से पता चलता है कि भाजपा सत्ता के मद मे चूर है। लगातार भाजपा द्वारा अनादर करने से तंग आकर सांसद से पहले ही तालुका पंचायत भवन का लोकार्पण कर दिया गया है। वांसदा टीडीओ इन्दुबेन पटेल मामले को भड़काने का काम कर रही हैं।
अनंत पटेल, विधायक, वांसदा