8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

covid19 in surat : नवागाम डिंडोली गरनाले पर पतरे का शेड़ तोड़ा

lockdown in surat - कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए डिंडोली पुलिस ने शेड लगा कर किया था रास्ता बंद covid19 in surat: Nawagam Dindoli broke the trumpet lockdown in surat - Dindoli police closed shed to prevent corona infection

less than 1 minute read
Google source verification
covid19 in surat : नवागाम डिंडोली गरनाले पर पतरे का शेड़ तोड़ा

covid19 in surat : नवागाम डिंडोली गरनाले पर पतरे का शेड़ तोड़ा


सूरत. डिंडोली लिम्बायत गरनाले पर लगाया गया पतरे का शेड़ समाज कंटकों ने तोड़ दिया और रास्ता आवागमन के लिए खोल दिया। मंगलवार सुबह मामला सामने आने पर पुसिल ने फिर लोहे का शेड़ लगा कर रास्ता बंद किया। जानकारी के अनुसार कोरोना संकट के चलते लॉक डाउन को प्रभावी बनाने के लिए पुलिस द्वारा नवागाम डिंडोली-लिम्बायत गरनाले पर पतरे का शेड़ लगाया था। ताकी लोग इस रास्ते से आवाजाही नहीं कर सके और कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके। लेकिन कुछ समाज कंटकों ने यह शेड़ तोड़ दिया और रास्ता खोल दिया। सुबह टूटे शेड़ का किसी ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला पुलिस के संज्ञान में आने पर डिंडोली पुलिस ने वहां लोहे का मजबूत शेड़ लगा दिया। इसके बाद यह चर्चा भी चली कि यह गरनाला लंबे समय से बंद होने के कारण यहां से गुजरने वाले आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को परेशानी हो रही थी। उन्हें पांच किलोमीटर लंबा चक्कर लगा कर जाना पड़ता था। वहीं एक एम्बुलेंस को निकालने के लिए लोगों ने शेड़ तोड़ा लेकिन पुलिस ने इससे इनकार किया है। डिंडोली थाना प्रभारी एच.एम.चौहाण ने बताया कि एम्बुलेंस वाली बात अफवाह है। शेड़ कुछ समाज कंटकों ने ही तोड़ा है। हमें कुछ संदिग्धों के फुटेज मिले है। उन तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।