2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT NEWS : हड़ताल पर उतरे SWIGGY के डिलीवरी बॉयज बिफरे, तोडफ़ोड़

- काम बंद कर कंपनी के अडाजण स्थित कार्यालय में की तोडफ़ोड़ - पुलिस ने मामला दर्ज कर 16 जनो को लिया हिरासत में

3 min read
Google source verification
SURAT NEWS : हड़ताल पर उतरे SWIGGY के डिलीवरी बॉयज बिफरे, तोडफ़ोड़

SURAT NEWS : हड़ताल पर उतरे SWIGGY के डिलीवरी बॉयज बिफरे, तोडफ़ोड़

सूरत. ऑनलाइन फूड सप्लाई करने वाली देश की बड़ी कंपनियों में से एक स्वीगी के डिलीवरी बॉएज शनिवार को बिफर गए। विभिन्न मांगों पर लेकर हड़ताल पर उतरे डिलीवरी बॉएज ने कंपनी के अडाजण स्थित कार्यालय पर अपनी मांगों को लेकर हंगामा मचाया। कार्यालय में तोडफ़ोड़ कर प्रबंधन स्टॉफ के कर्मचारियों के साथ बदसलूकी की। इस संंबंध में शिकायत मिलने पर अडाजण पुलिस ने २४ जनों को नामजद कर 16 को हिरासत में लिया हैं।

पुलिस के मुताबिक ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्वीगी के डिलीवरी बॉएज पिछले कुछ समय से कंपनी पर शोषण का आरोप लगा कर आवाज उठा रहे थे। उन्होंने विभिन्न मांगों की एक लिस्ट भी कंपनी के प्रंबधन को दी थी। उसका कोई असर नहीं होने पर कई डिलीवरी बॉएज हड़ताल पर उतर गए थे। उन्होंने काम बंद कर दिया था। कंपनी ने उनकी जगह नए डिलीवरी बॉएज को काम देना शुरू कर दिया था।

इस पर नए डिलीवरी बॉएज को भी काम करने से रोक रहे थे। कंपनी के प्रबंंधन ने कुछ लोगों के साथ फोन पर बात कर उन्हें समझाने का प्रयास किया, उनकी अधिकतर मांगे मान ली गई। शनिवार मुंबई से कंपनी के दो वरिष्ठ अधिकारी इस बारे में बात करने आए थे। सुबह ग्यारह बजे बीस जनों को बात करने के लिए कंपनी के अडाजण रेजन स्क्वेर बिल्डिंग में स्थित कार्यालय पर बुलाया था।

वहां पहुंचे डिलीवरी बॉएज ने बाहर हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने मुंबई से आए अधिकारियों को बाहर बुलाने मांग की। उन्होंने फ्लीट मैनेजर केयुर पंचाल के साथ बदसलूकी की और धक्का मुक्की की। उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन वे कार्यालय में घुस गए। कार्यालय मेंफर्नीचर, सीसीटीवी कैमरे व एयर कंडीशनर की तोडफ़ोड़ की।

वे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी ले गए। हालात बिगडऩे पर प्रबंधक योगेश धामके ने सिक्युरिटी एजेन्सी व पुलिस को खबर की। इस बीच सभी भाग निकले। धामके की प्राथमिकी के आधार पर अडाजण पुलिस ने मामला दर्ज कर 16 जनों को हिरासत में लिया हैं।

पैसा कम कर दिया और टारगेट बढ़ा दिया

एक डिलीवरी बॉय ने पत्रिका से बातचीत में बताया कि वह पिछले दो वर्षो से बतौर स्वीगी में काम कर रहा है। पिछले छह महीनों से कंपनी ने डिलीवरी ऑर्डर स्लॉट का टारगेट बढ़ा दिया हैं तथा कई नई शर्ते लगा दी है। जिसकी वजह से एक जना 10-15 हजार रुपए से अधिक नहीं कमा पाता। उसमें भी पेट्रोल और वाहन का मेंटनेंस भी उसका अपना होता है।

प्रत्येक ऑर्डर के लिए 20 रुपए दिए जाते हैं। दिन में 10 ऑर्डर पूरे करने पर पूर्व में 550 रुपए इनसेंटिव मिलता था, अब 11 ऑर्डर करने पर सिर्फ 500 रुपए दिए जा रहे हैं। इसी क्रम में 24 ऑर्डर करने पर 1600 रुपए मिलते थे अब 27 ऑर्डर करने पर 1525 रुपए दिए जा रहे है। पूर्व में ग्राहक द्वारा ऑर्डर कैंसल करने पर ऑर्डर डिलीवरी बॉय को मिलता था।

अब कैंसल किए गए ऑर्डर को वापस उस रेस्टोरंट तक पहुंचाने की शर्त लगा दी गई है। इसके साथ ही कैंसल ऑर्डर दिन भर के काम में काउन्ट भी नहीं किया जाता। इसके अलावा बारिश, डार्क जोन यानी वीरान इलाकों में डिलीवरी के लिए कुछ भी अतिरिक्त नहीं जाता।

डिलीवरी बॉय को जान जोखिम में डाल कर काम करना पड़ता है। इसके अलावा रविवार व त्यौहारों पर दिन में कोई काम नहीं मिलता लेकिन शाम को एक साथ कई ऑर्डर दे दिए जाते हैं, जो अनिवार्य रूप से करने पड़ते हैं। इसके अलावा भी बहुत सारी समस्याएं है।

सूरत में 1500 डिलीवरी बॉय कार्यरत

सूत्रों की माने तो 1914 से अस्तित्व में आई स्वीगी का पांच हजार करोड़ से अधिक का टर्न ओवर है। देश भर में कंपनी के छह हजार से अधिक स्थाई कर्मचारी है जबकि हजारों डिलीवरी बॉएज काम करते है। अकेले सूरत शहर में कंपनी के 1500 डिलीवरी बॉय कार्यरत है जो विभिन्न रेस्टोरंट से लोगों को खाने की होम डिलीवरी करते हैं।

सोशल मीडिया में वायरल हुआ था वीडियो

कुछ दिनों पूर्व ही सोशल मीडिया में स्वीगी के एक डिलीवरी बॉय का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह कपंनी पर शोषण का आरोप लगाते हुए डिलीवरी बॉएज का पे आउट (वेतन) बढ़ाने की मांग कर रहा था।