11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कबूतर कर रहा था जासूसी, ऐसे खुला राज

भरुच जिले के अनेक हिस्सों में पड़ौसी देशों के जासूस सक्रिय हैं। समय-समय पर राज्यभर से ऐसे अनेक लोग पकड़े भी जाते हैं पर अब पशु-पक्षियों को भी इस काम में लगा दिया गया है। ऐसा ही एक प्रकरण बुधवार को तब सामने आया जब एक कबूतर को संदिग्ध हालत में पकड़ा गया।

less than 1 minute read
Google source verification

सूरत

image

deepak deewan

Jun 17, 2021

detective pigeon spy pigeon pakistan detective

detective pigeon spy pigeon pakistan detective

दहेज (भरुच). भरुच जिले के अनेक हिस्सों में पड़ौसी देशों के जासूस सक्रिय हैं। समय-समय पर राज्यभर से ऐसे अनेक लोग पकड़े भी जाते हैं पर अब पशु-पक्षियों को भी इस काम में लगा दिया गया है। ऐसा ही एक प्रकरण बुधवार को तब सामने आया जब एक कबूतर को संदिग्ध हालत में पकड़ा गया।

दरअसल दहेज पोर्ट एलएनजी पेट्रोनेट की टग बोट समुद्र में पेट्रोलिंग कर रही थी। इस टग बोट पर एक कबूतर आकर बैठ गया। यह आम कबूतर नहीं था बल्कि बोट पर बैठे लोगों ने इसमें कुछ अलग चीज महसूस की। इसके बाद मामले की जानकारी पोर्ट सिक्युरिटी को दी गई।

घटना की जानकारी मिलते ही दहेज मरीन पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। कबूतर को पकड़ा गया और उसकी बाकायदा सूक्ष्म चैकिंग की गई। इस दौरान कुछ ऐसा दिखाई दिया जिससे यह साफ हो गया कि कबूतर के बहाने जासूसी की आशंका जताई जा रही है।

एलएनजी पेट्रोनेट की जेटी पर टग बोट से मिला टैग लगा कबूतर
अधिकारियों के अनुसार उसे पकडऩे के बाद देखा तो कबूतर के दोनो पांव पर टैग लगे हुए थे। इससे कबूतर के माध्यम से जासूसी की आशंका की बात सच होती दिखाई दी। इससे पहले भी कबूतर के माध्यम से जासूसी करने के प्रयास के प्रकरण सामने आ चुके हैं।