
DR. SATISH PUNIYA: अध्यक्ष पद संभालने के बाद डॉ. सतीश पुनिया पहली बार सूरत आएंगे
सूरत. सूरत समेत दक्षिण गुजरात में बसे प्रवासी राजस्थानियों के बीच राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद डॉ. सतीश पुनिया शनिवार को पहली बार यहां आएंगे। निजी कार्यक्रम के सिलसिले में सूरत आ रहे डॉ. पुनिया यहां कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
राजस्थान प्रदेश भाजपा इकाईमें चार-चार दफा प्रदेश महामंत्री पद का दायित्व पूर्व अध्यक्ष ललितकिशोर चतुर्वेदी, डॉ. महेश शर्मा, वसुंधराराजे सिंधिया व डॉ. अरुण चतुर्वेदी के कार्यकाल में निभाने के बाद पार्टी ने हाल ही में डॉ. सतीश पुनिया को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। सूरत समेत दक्षिण गुजरात में पूर्व में कई बार आ चुके डॉ. पुनिया राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद पहली बार शनिवार को सूरत आएंगे। वे सुबह जयपुर से सूरत पहुंचेंगे और यहां सूरत एयरपोर्ट पर प्रवासी राजस्थानी समाज उनका स्वागत करेगा। निजी कार्यक्रम के सिलसिले में सूरत आ रहे डॉ. सतीश पुनिया दोपहर साढ़े बारह बजे पांडेसरा की लक्ष्मीपति मिल जाएंगे और कपड़ा उद्योग के बारे में जानेंगे। यहां से बाद में वे दोपहर तीन सहारा दरवाजा के निकट कृषि बाजार के ऑडिटोरियम हॉल में समस्त राजस्थान समाज के समारोह में शामिल होंगे।
यहां पर प्रवासी राजस्थानी समाज की छत्तीस कौम व अन्य संगठन की ओर से डॉ. पुनिया का स्वागत किया जाएगा। इसके बाद वे सिटीलाइट के महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित एक अन्य समारोह में शामिल होंगे। रविवार को वे सूरत से वापी जाएंगे और वहां पर सर्व राजस्थानी समाज के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
सभी से है लगाव
डॉ. सतीश पुनिया का सूरत समेत दक्षिण गुजरात में बसे प्रवासी राजस्थानियों से पुराना लगाव और संबंध है। राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनने से पूर्व 2013 व 2018 के विधानसभा चुनाव में डॉ. पुनिया के निर्वाचन क्षेत्र आमेर विधानसभा में यहां से उनके समर्थकों के रूप में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता वहां जाकर प्रचारकार्य की जिम्मेदारी निभा चुके है। इसके अलावा डॉ. पुनिया भी समय-समय पर यहां अपने परिचितों के निजी कार्यक्रमों में आते रहे है।
Published on:
21 Nov 2019 09:14 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
