
EDUCATION DEPT : नवरात्रि वेकेशन पूर्ण, खुले रहे स्कूलों पर कोई कार्रवाई नहीं
सूरत.
नवरात्रि वेकेशन के बाद स्कूल शुक्रवार को फिर खुल गए। वेकेशन के दौरान खुले रहे निजी स्कूलों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई है। वेकेशन के बाद जो स्कूल खुले, उनमें पहला दिन परीक्षा के साथ शुरू हुआ।
निजी स्कूलों ने नवरात्रि वेकेशन नहीं रखने की घोषणा की थी। इसको लेकर सरकार ने स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी थी। अनुदानित और सरकारी स्कूल नवरात्रि में बंद रहे, लेकिन शहर के 400 से अधिक ुनिजी स्कूलों में पढ़ाई जारी रही। कई निजी स्कूलों में प्रथम आंतरिक परीक्षा भी ली गई। सरकार ने सभी स्कूलों को 19 अक्टूबर से ही परीक्षा लेने का आदेश दिया था। सरकार के आदेश का पालन मात्र सरकारी और अनुदानित स्कूलों में हुआ। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने खुले रहे स्कूलों को कारण बताओ नोटिस भेजा था। इसके अलावा उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।
नोटिस का जवाब नहीं दिया
नवरात्रि वेकेशन का शहर के 400 से अधिक निजी स्कूलों विरोध कर रहे हंै। सरकार ने वेकेशन को लेकर सख्त आदेश दिया, लेकिन निजी स्कूलों ने आदेश का पालन नहीं किया। स्कूलों की तरफ से एसएमएस कर विद्यार्थियों को स्कूल बुलाया गया। वेकेशन के बावजूद इन स्कूलों में पढ़ाई जारी है। ऐसे स्कूलों को जिला शिक्षा अधिकारी ने नोटिस भेजा था कि वेकेशन के बावजूद स्कूल क्यों खुले रखे गए हैं। इसका जवाब दो दिन में मांगा गया था, लेकिन अब तक शहर के किसी निजी स्कूल ने नोटिस का जवाब नहीं दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का कहना है कि इस मामले में सरकार के आदेश का इंतजार हो रहा है। सरकार जैसा आदेश देगी, उसी के अनुसार स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल सरकार की ओर से किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने से निजी स्कूल संचालक नवरात्रि में एक भी दिन स्कूल बंद रखने के मूड में नहीं हैं।
शिक्षा विभाग ने नोटिस देना शुरू कर दिया
नवरात्र अवकाश नहीं देने वाले स्कूलों को अब शिक्षा विभाग ने नोटिस देना शुरू कर दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से शहर के 350 से अधिक स्कूलों को आदेश का उल्लंघन करने पर नोटिस भेजा गया है। स्कूलों को इसका जवाब दो दिनों में देना होगा।
सरकार और शहर के निजी स्कूलों के बीच नवरात्र अवकाश को लेकर विवाद चल रहा है। निजी स्कूलों ने सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ा दी हैं। ज्यादातर निजी स्कूलों ने नवरात्र अवकाश रखने के आदेश का पालन नहीं किया है। अवकाश के आदेश का पालन हो रहा है या नहीं, इस पर नजर रखने का जिम्मा जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया था। अब जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने दो दिनों बाद कार्रवाई करना शुरू किया है। कार्रवाई के नाम पर नोटिस दिए जा रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से शहर के 350 से अधिक निजी स्कूलों को नोटिस भेजे गए हैं। इसमें उल्लेख है कि सरकार की ओर से अवकाश घोषित होने के बावजूद स्कूल क्यों खुले रखे गए। इसका जवाब दो दिनों के अंदर दिया जाए। पहले से ही निजी स्कूलों ने मान रखा था कि स्कूल खुले रखने पर कड़ी कार्रवाई नहीं होने वाली है। सरकार की ओर से मात्र नोटिस भेजा जाएगा। इसका जवाब सरकार को दे दिया जाएगा।
Published on:
20 Oct 2018 08:32 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
