18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्यारह कन्याएं करेगी स्वागत

अखण्ड गो ज्योति दर्शन यात्रा सूरत में आज, नवरात्र पर्व में होगा महोत्सव

2 min read
Google source verification
patrika

ग्यारह कन्याएं करेगी स्वागत

सूरत. हजारों गायों की शरणस्थली पथमेड़ा गोधाम महातीर्थ के सेवार्थ देशभर में भ्रमण कर अखण्ड गो ज्योति दर्शन यात्रा शुक्रवार को सूरत पहुंचेगी। यहां पर ग्यारह कन्याएं यात्रा का स्वागत करेगी। इससे पूर्व गुरुवार को संत स्वामी दत्तशरणानंद महाराज के सानिध्य में यात्रा वांसदा से धरमपुर होकर वलसाड पहुंची, जहां जगह-जगह पर गो पूजन के साथ यात्रा का स्वागत किया गया। वहीं, नवरात्र पर्व में श्रीसुरभि शक्ति आराधना महोत्सव मनाया जाएगा। महोत्सव आयोजन के मीडिया प्रभारी सज्जन महर्षि ने बताया कि बुधवार को महाराष्ट्र से गुजरात की सीमा में पहुंची अखण्ड गो ज्योति दर्शन यात्रा विभिन्न मार्ग से होकर गुरुवार देर शाम वलसाड पहुंची। यहां पर यात्रा का ग्रामीणों ने विधिविधान से स्वागत किया और गो पूजन किया। यात्रा सूरत के लिए शुक्रवार सुबह रवाना होगी और शाम तक डुमस रोड पर कंसल फार्महाउस पहुंचेगी। यहां पर 11 कन्याएं कलश लेकर यात्रा का स्वागत करेगी। इस दौरान पथमेड़ा गोधाम महातीर्थ सूरत इकाई के पदाधिकारियों के अलावा अन्य संस्था के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। यात्रा नवरात्र पर्व के दौरान सूरत ही रहेगी और इस अवसर पर श्रीसुरभि शक्ति आराधना महोत्सव का आयोजन स्वामी दत्तशरणानंद महाराज के सानिध्य में 10 से 19 अक्टूबर तक सिटीलाइट में सूर्यप्रकाश रेजिडेंसी के पीछे अणुव्रतद्वार के पास मैदान में होगा। इसमें प्रतिदिन 52 गोमाता का गोभक्त मनोरथियों द्वारा गो पूजन, श्रीरामचरितमानस नवाह्न पारायण पाठ, श्रीसुरभि शतचंडी महायज्ञ, नानीबाई को मायरो, श्रीमद्देवी भागवत पुराण कथा आदि के आयोजन किए जाएंगे।

महोत्सव में रक्तदान शिविर


अग्रवाल समाज ट्रस्ट की ओर से आयोजित महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव की कार्यक्रम शृंखला में शुक्रवार को रक्तादन शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर संयोजक सुनील टाटनवाला ने बताया कि रक्तदान शिविर का आयोजन रिंगरोड पर मिलेनियम मार्केट परिसर में दोपहर तीन बजे से किया जाएगा। शिविर में लोकसमर्पण व सूरत रक्तदान केंद्र के सहयोग से आयोजित होगा। मंत्री पवन गुप्ता ने बताया कि छह अक्टूबर को घोडदौडऱोड पर अग्रवाल समाज भवन में आर्टिफिशियल बूके, कुकिंग विदाउट फायर, फंताक्षरी आदि प्रतियोगिता के आयोजन किए जाएंगे। इसके बाद रविवार को भवन में वादविवाद भाषण, मेगा हाऊजी, आदि के आयोजन किए जाएंगे। महोत्सव के मुख्य संयोजक मोतीलाल जालान ने बताया कि 10 अक्टूबर को वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय के कन्वेंशन हॉल में मुख्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें वयोवृद्ध अग्रवाल दम्पती, मेधावी छात्रा-छात्राओं व देहदान तथा चक्षुदान परिवारों का सम्मान किया जाएगा। समारोह की तैयारियां ट्रस्ट की ओर से जारी है।