11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पिता ने डांटा तो सातवीं के छात्र ने की आत्महत्या

पूणागाम क्षेत्र की घटना

2 min read
Google source verification
surat

पिता ने डांटा तो सातवीं के छात्र ने की आत्महत्या

सूरत.

स्कूल नहीं जाने पर पिता ने फटकार लगाई तो 7वीं के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना गुुरुवार दोपहर पूणागाम क्षेत्र में हुई।

पुलिस के मुताबिक विनीत सतीश कनोजिया परिवार के साथ पूणागाम की सीताराम सोसायटी में रहता था और क्षेत्र की एक स्कूल में 7वीं कक्षा का छात्र था। गुरुवार दोपहर स्कूल से आने के बाद उसने फांसी लगा ली। पूणा पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए स्मीमेर अस्पताल भेज दिया। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि गुरुवार सुबह विनीत स्कूल जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन वह स्कूल नहीं पहुंचा।

स्कूल से उसके पिता को फोन आया और विनीत के स्कूल नहीं पहुंचने की जानकारी दी गई। सतीश ने उसकी खोज शुरू की तो वह दोस्तों के साथ अर्चना स्कूल के पास मिला। पिता ने उसे फटकार लगाई और स्कूल भेज दिया। आशंका है कि पिता की डांट की वजह से उसने यह कदम उठाया।

वराछा में पुत्री के लापता होने पर मां ने जान दी
नाबालिग पुत्री के लापता होने पर बुधवार शाम वराछा क्षेत्र में एक मां ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक विमबेन वल्लभ बरैया (40) पति, पुत्र और पुत्री के साथ रहती थी। पति वल्लभ वराछा क्षेत्र में ही इलेक्ट्रिक की दुकान चलाता है। बुधवार को जब वह दुकान चला गया, विम ने घर में फांसी लगा ली।

पुलिस जांच में पता चला कि दम्पती की नाबालिग पुत्री 1 अक्टूबर को किसी को कुछ बताए बिना कहीं चली गई थी। खोज करने के बाद भी उसका पता नहीं चला तो उसके लापता होने की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई गई। पुत्री के लापता होने से विम तनाव में थी। पुलिस आत्महत्या का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

कतारगाम के हीरा व्यापारी का 30 करोड़़ में पलायन
सूरत. दिवाली से पहले हीरा उद्योग में पलायन की घटनाएं बढ़ गई हैं। बुधवार को ए.के. रोड के हीरा व्यापारी के पलायन के बाद गुरुवार को कतारगाम क्षेत्र के एक व्यापारी के पलायन की चर्चा चल रही है।

हीरा उद्योग के सूत्रों के अनुसार कतारगाम क्षेत्र में हीरा तराशने का कारखाना चलाने वाला मूलत: उत्तर गुजरात का व्यापारी एक सप्ताह से लापता है। दो-तीन दिन कारखाने पर कई लेनदार आए और आस-पास उसके बारे में पूछताछ की। लेनदारों ने उसके फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला। कुछ लोग उसके घर भी गए और निराश लौटे। बताया जा रहा है कि इस व्यापारी ने एन्टवर्प और सूरत के हीरा व्यापारियों से रफ हीरे लिए थे। अचानक उसके लापता हो जाने से व्यापारियों के लगभग 30 करोड़ रुपए फंस गए हैं।