12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

काम पहले शुरू हो गया, भूमि पूजन अब किया

सूरत स्टेशन पर बनाई जा रही है प्रोटेक्शन वॉल

2 min read
Google source verification
surat

काम पहले शुरू हो गया, भूमि पूजन अब किया

सूरत.

सूरत स्टेशन की सुरक्षा बढ़ाने के लिए रेल प्रशासन की ओर से प्रोटेक्शन वॉल बनाने का कार्य शुरू होने के एक सप्ताह बाद गुरुवार को सूरत की सांसद दर्शना जरदोश ने इस कार्य का भूमि पूजन किया। दीवार का काम तीन महीने में पूरा हो जाएगा।

सूरत स्टेेशन पर 13 सितम्बर को प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर फायरिंग की घटना ने स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी थी। घटना के बाद रेल प्रशासन सतर्क हुआ और फायरिंग का आरोपी जहां से भागा था, उस जगह यानी प्लेटफॉर्म एक और चार के दोनों ओर दीवार बनाने का निर्णय किया गया। इसके लिए एक कंपनी को ठेका दिया गया। कंपनी की ओर से 27 सितम्बर को कार्य शुरू कर दिया गया था।

गुरुवार को स्टेशन पर सांसद दर्शना जरदोश के हाथों दीवार बनाने के कार्य का भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधायक कांति बलर, मेयर डॉ. जगदीश पटेल, नेता शासक पक्ष, जेडआरयूसीसी सदस्य राकेश शाह, डीआरयूसीसी सदस्य, सूरत स्टेशन डिरेक्टर सी.आर.गरूड़ा, डीसीएमआइ गणेश जाधव, डिप्टी एसएस कॉमर्शियल आनंद शर्मा आदि मौजूद थे।

ढाई करोड़ खर्च होंगे
रेल प्रशासन ने बताया कि प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर नए पार्सल ऑफिस से तापी नदी तक तथा प्लेटफॉर्म नंबर 4 की ओर से भी तापी नदी तक 10 फीट ऊंची दीवार बनाई जा रही है। इस पर 2.50 करोड़ रुपए खर्च होंगे। तीन महीने में दीवार बन कर तैयार हो जाएगी। उधना स्टेशन के दोनों ओर भी दीवार बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है।

टर्मिनल बिल्डिंग विस्तार के लिए टेंडर जल्द ही
सूरत. सूरत एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। वी वर्क फोर वर्किंग एयरपोर्ट ने टर्मिनल बिल्डिंग के विस्तार के लिए पिछले दिनों नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा को मेल किया था। मौखिक तौर पर आगामी दिनों में टेंडर निकलने का आश्वासन दिया गया है। वी वर्क फोर वर्किंग एयरपोर्ट के संजय जैन ने बताया कि टर्मिनल विस्तार का बजट लगभग 250 करोड़ रुपए का होगा। टेंडर में टैक्सी वे और एप्रोन का काम शामिल नहीं होगा।