
राजमार्ग पर अब पीक ऑवर्स में चल सकेंगे पिंक ऑटो
सूरत. यातायात पुलिस ने राजमार्ग पर पीक ऑवर्स में ऑटो रिक्शों के प्रवेश पर लगाए गए प्रतिबंध से पिंक ऑटो रिक्शों को विशेष छूट दी है। अब पिंक ऑटो रिक्शा प्रतिबंधित समय में राजमार्ग पर चल सकेंगे।
इस संबंध में सहायक पुलिस आयुक्त (यातायात) की ओर से जारी परिपत्र में बताया गया है कि दिल्ली गेट से भागल होते हुए चौक बाजार तक के राजमार्ग पर सुबह १० से दोपहर १२ बजे और शाम ५ से ७ बजे तक यातायात के भारी दबाव के कारण होने वाली समस्या से निजात पाने के लिए ऑटो रिक्शों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया था। सूरत समेत ग्रामीण क्षेत्रों से खरीदारी के लिए राजमार्ग आने वाली महिलाओं की परेशानी को देखते हुए पिंक ऑटो को छूट दी गई है। इससे महिलाओं को सुगमता रहेगी। वहीं महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से शुरू किए गए पिंक ऑटो योजना को भी प्रोत्साहन मिले
करंट लगने से मौत
सूरत. डिंडोली क्षेत्र में करंट लगने से एक श्रमिक की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक लिंबायत नीलगिरी की शांतिनगर सोसायटी निवासी राजेन्द्र पुरुषोत्तम पाटिल (35) डिंडोली क्षेत्र में मिनरल वाटर के प्लांट पर नौकरी करता था। 29 सितम्बर की सुबह प्लांट की दूसरी मंजिल की गैलरी पर बिजली के तार के संपर्क में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गया। उसे स्मीमेर अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां गुरुवार को उसने दम तोड़ दिया।
म.प्र. से पिस्तौल बेचने आया धरा गया
सूरत. मध्यप्रदेश से पिस्तौल बेचने के लिए सूरत आए एक युवक को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप पुलिस ने न्यू बोम्बे मार्केट के निकट से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपित उदित उर्फ देवा सिसोदिया मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के ओजर गांव का मूल निवासी है। वह मध्यप्रदेश से एक पिस्तौल बेचने के इरादे से सूरत आया था।
मंगलवार रात वह संदिग्ध हालात में न्यू बोम्बे मार्केट के निकट मोमाइ कॉम्प्लेक्स के पास घूम रहा था। उस दौरान उसे पकड़ लिया गय। उसके कब्जे से पिस्तौल, एक कारतूस व मोबाइल बरामद हुआ। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे पिस्तौल उपलब्ध करवाने वाले दो साथियों बबलू व जीगर की खोज शुरू कर दी गई है।
Published on:
05 Oct 2018 12:24 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
