27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस के हत्थे चढ़ी हवा में हथियार लहराने वाली ‘लेडी डॉन’ भूरी

होली पर उपद्रव मचाने के मामले में युवती समेत दो गिरफ्तार, धारदार हथियारों के साथ वीडियो हुआ था वायरल...

2 min read
Google source verification
surat photo

सूरत. धुलंडी के दिन धारदार हथियार लेकर सड़क पर हंगामा मचाने वाली युवती और उसके एक साथी को गुरुवार को वराछा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक धारदार हथियारों के साथ सड़क पर हंगामा मचाने वाला वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आयुक्त के आदेश पर वराछा पुलिस ने पलसाणा मानसी सोसायटी निवासी अस्मिता उर्फ भूरी जीलुभा गोहील, उसके प्रेमी संजय उर्फ भूरा हिम्मत वाघेला और अन्य साथियों वराछा डाह्या पार्क निवासी गोपाल विठ्ठल जाधव, भावेश रामजी झाला, जगदीश उर्फ जग्गू वशराम झाला, संजय कनु थलेसा, जितेन्द्र उर्फ कालिया थलेसा समेत नौ जनों के खिलाफ उपद्रव करने का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने गुरुवार को अस्मिता और उसके कथित प्रेमी संजय को गिरफ्तार कर लिया।

बहुचर्चित दीशित जरीवाला हत्याकांड : अभियुक्त ड्रायवर धीरेन्द्र की जमानत रद्द


बहुचर्चित दीशित जरीवाला हत्याकांड के अभियुक्त ड्रायवर धीरेन्द्रसिंह की जमानत सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को रद्द कर दी। पार्ले प्वॉइंट सर्जन सोसायटी निवासी कपड़ा व्यवसायी दीशित जरीवाला की 28 जून, 2016 की रात घर में हत्या कर दी गई थी। उमरा पुलिस ने हत्या के आरोप में दीशित की पत्नी वैल्सी जरीवाला, उसके कथित प्रेमी सुकेतु मोदी और सुकेतु के ड्राइवर धीरेन्द्रसिंह को गिरफ्तार कर लिया था। वैल्सी और धीरेन्द्रसिंह को उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद अभियोजन पक्ष की ओर से उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील याचिका दायर कर धीरेन्द्रसिंह की जमानत रद्द करने की मांग की गई थी। अंतिम सुनवाई के बाद गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत रद्द कर दी।

वीवर से 2.73 लाख रुपए की धोखाधड़ी

सूरत. डुंभाल क्षेत्र के एक वीवर ने धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए रिंगरोड के ओमशंकर टैक्सटाइल मार्केट के एक कपड़ा व्यापारी के खिलाफ सलाबतपुरा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। आरोप के मुताबिक कपड़ा व्यापारी ने उधार ग्रे कपड़ा खरीदा और बाद में पेमेंट से मुकर गया। पुलिस ने बताया कि परवत पाटिया के वृंदावन रॉ-हाउस निवासी शैलेष दशरथ दरबार का डुंभाल एस.के.नगर की उमा इंडस्ट्रीज में लूम कारखाना है। 26 अक्टूबर, 2015 से 25 दिसम्बर, 2015 के दौरान ओमशंकर मार्केट में ओम टैक्स के नाम से व्यापार करने वाले व्यापारी दालचंद नानालालजी नागदा ने शैलेष दरबार से 2.73 लाख रुपए का ग्रे कपड़ा उधार खरीदा। पेमेंट की मांग करने पर काफी समय तक वह टालता रहा और बाद में मुकर गया। बुधवार को वीवर ने कपड़ा व्यापारी के खिलाफ सलाबतपुरा थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।