11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

लाइफ लाइन अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर में आग से अफरा-तफरी

14 मरीजों समेत 50 जनों को दमकल विभाग ने सुरक्षित बाहर निकाला

2 min read
Google source verification

सूरत.

रांदेर क्षेत्र में रामनगर चार रास्ता के पास बुधवार शाम लाइफ लाइन अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर में बैनर और पोस्टर बनाने वाली दुकान में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। पूरे कॉम्प्लेक्स में धुआं भर गया। लाइफ लाइन अस्पताल के आइसीयू तथा जनरल वार्ड में भर्ती चौदह मरीजों समेत पचास लोगों को दमकल विभाग ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई।


दमकल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रामनगर चार रास्ता के पास श्रीनाथजी कॉम्प्लेक्स नाम की आठ मंजिला बिल्डिंग में पहली मंजिल पर लाइफ लाइन अस्पताल है। अस्पताल के नीचे ग्राउंड फ्लोर पर इल्यिास नाम के व्यक्ति की बैनर और पोस्टर बनाने की दुकान है। इस दुकान में बुधवार शाम साढ़े चार बजे वेल्डिंग के कार्य के दौरान आग लग गई। धुआं पूरे कॉम्प्लेक्स में फैल गया। इससे अफरा-तफरी फैल गई। सूचना मिलने पर मोरा भागल तथा पालनपुर पाटिया स्टेशन से दमकल विभाग की दो टीम मौके पर पहुंचीं। लाइफ लाइन अस्पताल में भर्ती मरीजों को धुएं से तकलीफ होने लगी।

दमकल विभाग के जवानों ने जनरल वार्ड में भर्ती बारह तथा आइसीयू वार्ड में भर्ती दो समेत १४ मरीजों को रेसक्यू कर बाहर निकाला। इसके अलावा बिल्डिंग में मौजूद अन्य लोगों को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। लोगों ने दमकल विभाग के जवानों के साथ राहत कार्य में मदद की। दमकल विभाग के अधिकारी ओमप्रकाश मिश्रा ने बताया कि दो स्टेशन से टीम मौके पर पहुंची थीं। आग छोटी थी, लेकिन धुआं फैलने से लोगों को दिक्कत हो रही थी। कॉम्प्लेक्स के पहली मंजिल के अस्पताल में भर्ती मरीजों को सबसे पहले बाहर निकाला गया। दूसरी टीम कॉम्प्लेक्स से अन्य लोगों को बाहर निकालने में जुटी थी।


हार्दिक पटेल की पेशी टली
सूरत. राजद्रोह मामले में हार्दिक पटेल के खिलाफ बुधवार को सेशन कोर्ट में होने वाली सुनवाई २० सितम्बर तक टाल दी गई। बुधवार को हार्दिक के कोर्ट में उपस्थित नहीं होने पर उनके वकील द्वारा किसान आंदोलन के कारण उपवास पर होने का कारण कोर्ट में पेश किया। साथ ही हार्दिक की गैर मौजूदगी में केस की सुनवाई चलाए जाने पर किसी प्रकार की आपत्ति नहीं होने की याचिका पेश की। कोर्ट ने हार्दिक के कोर्ट में उपस्थित नहीं होने पर उसके खिलाफ वारंट जारी करने की सरकारी वकील द्वारा याचिका खारीज कर दी और हार्दिक की गैर मौजूदगी में सुनवाई की याचिका को मंजूर कर अगली सुनवाई के लिए 20 सितम्बर का दिन तय कर दिया।