
नालंदा हाइस्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
भरुच.
अंकलेश्वर के राजपीपला मार्ग स्थित नालंदा हाइस्कूल में शुक्रवार को एम्प्लाइज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन भरुच की ओर से चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजिलेंस अवेयरनेस वीक के तहत विभाग की ओर से आयोजित चित्रकला स्पर्धा का विषय करप्शन फ्री इंडिया रखा गया। चित्रकला स्पर्धा में स्कूली छात्र-छात्राओं ने उत्साह से हिस्सा लिया।
इस अवसर पर भरुच के पीएफ कमिश्नर पी.पी. मेंगी, पीएफ इंस्पेक्टर बी.के. मिश्रा, पीएफ इंस्पेक्टर आर.के. राजन, नालंदा स्कूल के ट्रस्टी अशोक झा, गोविंद सिंह, सुधाकर राय सहित अन्य लोग उपस्थित थे। पीएफ कमिश्नर का स्वागत अशोक झा और अन्य लोगों ने किया। स्पर्धा के समय पीएफ कमिश्नर ने स्कूली बच्चों को प्रोत्साहित किया।
स्टेच्यू ऑफ यूनिटी देखने पहुंचे योगी और रूपाणी का किया विरोध
भरुच. स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को देखने के लिए शुक्रवार को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी केवडिय़ा पहुंचे। दोनों प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों ने स्टेच्यू का निरीक्षण किया। योगी आदित्यनाथ ने स्टेच्यू के साथ फूलों की घाटी, टेंट सिटी, म्यूजियम का भी निरीक्षण किया। स्टेच्यू को देख कर योगी आदित्यनाथ काफी प्रफुल्लित नजर आ रहे थे।
उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने देश को जोडऩे का काम किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से सरदार पटेल को नई ऊंचाई तक पहुंचाया गया। सरदार पटेल के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है। राम मंदिर के मुद्दे पर पत्रकारों की ओर से पूछे गए सवाल का जवाब उन्होंने देने से इनकार कर दिया था।
एसीबी टीम की कार्रवाई, रिश्वत लेते दो अधिकारी गिरफ्तार
बारडोली. कामरेज तालुका पंचायत कार्यालय के सर्कल ऑफिसर और जूनियर क्लर्क को 1.40 लाख रुपए की रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने रंगे हाथ धर दबोचा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कामरेज तालुका पंचायत कार्यलय में तैनात सर्कल ऑफिसर कन्हैयालाल शांतिलाल पटेल (57) निवासी पारसनगर सोसायटी, न्यू रांदेर रोड, सूरत और जूनियर क्लार्क अतुलकुमार धीरजलाल लिम्बासिया (37) निवासी नंदनवन सोसायटी, नाना वराछा सूरत ने एक व्यक्ति से काम करने के एवज में 1.40 लाख रुपए मांगे थे। उस व्यक्ति ने एसीबी में शिकायत की थी। सूरत शहर एसीबी की टीम ने कार्रवाई कर कामरेज तालुका पंचायत कार्यालय में ही दोनों कर्मचारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। एसीबी की टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Published on:
02 Nov 2018 11:23 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
