
चार अलग अलग मामलों में 35.80 लाख रुपए की धोखाधड़ी
ट्रक ड्राइवर 18.26 लाख रुपए के पार्सल ले उड़ा
ेसलाबतपुरा पुलिस के मुताबिक उधना हरिनगर निवासी ट्रक चालक अर्जुनसिंह राजपूत ने ओलपाड़ घनश्याम एवेन्यु निवासी ट्रांसपोर्ट प्रबंधक चंद्रपालसिंह राजपूत के साथ धोखाधड़ी की। गत 4 मई को चंद्रपालसिंह अर्जुन राजपूत को ई कॉमर्स कंपनियों के पार्सल अवध मार्केट के निकट अनिल डाईंग मिल के गोदाम से सचिन स्थित ई कॉम एक्सप्रेस कंपनी में पार्सल पहुंचाने का काम सौंपा था। अर्जुन ङ्क्षसह ने 18.26 लाख रुपए के पार्सल वहां से ट्रक में लोड करवाए लेकिन सचिन नहीं पहुंचाएं। उसने ट्रक भी कडोदरा में लावारिस हालत में छोड़ दिया और पार्सल लेकर गायब हो गया। इस पर चंद्रपालसिंह ने प्राथमिकी दर्ज करवाई।
सात दिन में पेमेंट का झांसा देकर की 3.63 लाख की धोखाधड़ी
उधना पुलिस ने एक कपड़ा व्यापारी को सात दिनों में पेमेंट करवाने का झांसा देकर 3.63 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक दलाल समेत दो जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं। पुलिस के मुताबिक रघुकुल मार्केट स्थित तन्वी फैशन के संचालक नेपाल जाना व दलाल नंदकिशोर शर्मा ने मिल कर वेसू रत्नराज अपार्टमेंट निवासी नरेश नेहलाणी ने का साथ धोखा किया। गत वर्ष सात जून को नंद किशोर ने सात दिनों में पेमेंट दिलवाने का झांसा देकर उधना स्थित उनकी अनंत सागर फैशन से 48 ताके उधार लिए और फिर भुगतान नहीं किया।
दिल्ली की पार्टी पर 11.69 लाख की धोखाधड़ी का आरोप
सलाबतपुरा पुलिस के मुताबिक दिल्ली चांदनी चौक स्थित दिलीप लहंगा हाउस के संचालक दिलीप वर्मा ने वराछा विक्रमनगर सोसायटी निवासी जयेश पटेल के साथ धोखाधड़ी की। दिलीप ने 2019 में रिंग रोड स्थित मिलेनियम मार्केट में निधि क्रिएशन के नाम से कारोबार करने वाले जयेश को भरोसे में लिया। फिर उनसे कुल 11.69 लाख रुपए का कपड़ा उधार लिया। लेकिन भुगता किए बिना ही दुकान बंद कर फरार हो गया।
क्रेडिट कार्ड बंद करने का झांसा देकर 2.20 लाख पार किए
पुणागाम पुलिस के मुताबिक मारुतिधाम सोसायटी निवासी प्रितेश मकवाणा के साथ ऑनलाइन ठगी हुई। फ्लोरिंग का काम करने वाले प्रितेश को किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया। फिर उसका क्रेडिट कार्ड बंद करवाने का झांसा देकर प्रोसेस के बहाने ओटीपी समेत कार्ड के गुप्त जानकारी ले ली। फिर कार्ड का उपयोग कर उसके अकाउन्ट से 2.20 लाख रुपए निकाल लिए। बैंक से इसकी जानकारी मिलने पर प्रितेश ने डिटेल जुटाई और फिर पुणागाम थाने में लिखित शिकायत दी।
Published on:
22 May 2022 09:51 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
