20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फ्री फायर गेम का लगा चस्का, उठा लिया ऐसा कदम

इन दिनों बच्चों से लेकर युवाओं में फ्री फायर गेम बहुत लोकप्रिय है। इसमें दस रुपए से लेकर लाखों रुपए का टॉप अप करवाया जाता है। इस गेम में उससे जुड़ी चीजें ऑनलाइन खरीदी जा सकती हैं। कई बच्चे अलग अलग बहाने से रुपए लेकर इस गेम का रिचार्ज करते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

सूरत

image

deepak deewan

Jun 02, 2021

free fire game fraud free fire game latest news

free fire game fraud free fire game latest news

वलसाड. इन दिनों बच्चों से लेकर युवाओं में फ्री फायर गेम बहुत लोकप्रिय है। इसमें दस रुपए से लेकर लाखों रुपए का टॉप अप करवाया जाता है। इस गेम में उससे जुड़ी चीजें ऑनलाइन खरीदी जा सकती हैं। कई बच्चे अलग अलग बहाने से रुपए लेकर इस गेम का रिचार्ज करते हैं। इसके चक्कर में कई लोग लाखों रुपए गंवा चुके हैं। धरमपुर विस्तार के एक बालक ने गेम के लिए एक ऐसी हरकत कर दी कि हर कोई हैरान रह गया। दो दिन बाद परिजनों को पता चली। मामला पुलिस में गया तो पुलिस ने छानबीन की और इसकी जानकारी मिली।

घर मे चोरी कर गेम के लिए कराया रिचार्ज- ऑनलाइन गेम फ्री फायर के चक्कर में पड़कर वलसाड के धरमपुर रोड विस्तार में रहने वाले एक लड़के ने 50 हजार रुपए गंवा दिए। जिसके बाद मामला पुलिस थाने भी पहुंचा। बताया गया है कि इस गेम का लड़के को इतना चस्का लगा था कि उसने घर में रखे 50 हजार रुपए चुरा कर गेम के लिए रिचार्ज करवा लिया। रिचार्ज करने वाले शख्स से बात करने पर उसने कहा कि रोजाना हजारों लोग रिचार्ज करवाते हैं और इसके लिए कहां से रुपए लाते हैं उसे नहीं पता रहता।

उल्लेखनीय है कि छोटे शहरों में भी इस गेम के चक्कर में फंस कर बच्चे घर से रुपए चोरी कर गेम खेल रहे हैं। गत दिनों सूरत में भी एक बच्चे द्वारा अपने दादा के रिटायर होने पर मिले करीब सात लाख रुपए इसी तरह गंवा दिया था। जानकारों का कहना है कि गेम का लेवल जैसे जैसे बढ़ता है उसके साथ गेम बेची जा सकती है और पांच हजार से लेकर एक लाख रुपए तक में गेम की आईडी खरीदते हैं।