
जुआ अड्डे पर छापा,19 गिरफ्तार, 9 पुलिसकर्मी सस्पेंड
भरुच. अंकलेश्वर तहसील के भादी गांव में बड़े पैमाने पर जुआ अड्डा चलने की सूचना पर मंगलवार को स्टेट विजिलेंस की टीम ने छापा मारा। पुलिस ने जुआ खेल रहे उन्नीस लोगों को दबोच लिया। अंकलेश्वर के अलावा सूरत और राजपीपला से भी जुआरी महंगी कारों में जुआ खेलने आते थे। पुलिस ने वाहन और नकदी मिलाकर पच्चीस लाख रुपए का माल सामान जब्त किया है।
मंगलवार रात को स्टेट विजिलेंस की टीम ने अंकलेश्वर तहसील के भादी गांव में चल रहे जुआ अड्डे पर छापा मारा। इससे जुआरियों में भगदड़ मच गई। विजिलेंस टीम ने उन्नीस जुआरियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पकड़े गये जुआरियों को अंकलेश्वर तहसील पुलिस स्टेशन लाया गया।
पुलिस ने मौके से चार कारें, बाइक, एक्टिवा को मिलाकर साढ़े उन्नीस लाख रुपए तथा नकद छह लाख दो हजार रुपए के साथ कुल पच्चीस लाख, बावन हजार रुपए का माल सामान जब्त किया।
जुआ खिलाने वाले शौकत भादीकर को पुलिस ने वांछित घोषित किया है। इसके द्रारा भादी गांव निवासी एवं मूल कोसंबा के आदम वरिया के खेत में जुआ अड्डा चलाया जाता था।
पीआई और कांस्टेबल निलंबित
जुआ अड्डा पकड़े जाने के बाद पुलिस अधीक्षक ने अंकलेश्वर ग्रामीण थाने के पीआई बीएल बडूकर और पीएसआई एसटी देशले सहित ७ पुलिस कांस्टेबल को निलम्बित कर दिया है।
पकड़े गए जुआरी
पकड़े गए जुआरियों में विरल नरेश गोहिल निवासी भरुच, विक्रम सिंह राज निवासी भरुच, मोहम्मद आरिफ अब्दुल शेख निवासी भरुच, अय्यूब सादिक पटेल निवासी भरुच, भरत चिमन व्होरा निवासी सूरत, राकेश भरत मिस्त्री निवासी सूरत, भावसार दगा वारखेडे निवासी सूरत, नूर मोहम्मद अनवर मलेक निवासी भरुच, शमशुद्दीन शेख निवासी सूरत, इम्तियाज हसन कादर कुरैशी निवासी राजपीपला, अजय वसंत ठाकोर निवासी सूरत, अनवर अब्दुल शेख निवासी राजपीपला, इमरान मूसा पटेल निवासी भरुच, जुबेर अब्दुल लिंमाड निवासी भादी-अंकलेश्वर, शब्बीर इस्माइल शाह निवासी मांगरोल, शब्बीर युसुफ गोदर निवासी भरुच, नयन रमण मिस्त्री निवासी राजपीपला, प्रकाश भवरलाल शाह निवासी सूरत और दिनेश मंगल इन्द्राली निवासी सूरत शामिल हैं।
Published on:
08 Aug 2018 10:53 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
