13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गौरी-गणेश को दी भावभीनी विदाई

गणपति महोत्सव

2 min read
Google source verification
patrika

गौरी-गणेश को दी भावभीनी विदाई

सूरत. गणपति महोत्सव के पांचवें दिन सोमवार को सूरत समेत दक्षिण गुजरात में गौरी-गणेश की हजारों प्रतिमाओं को भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर शहर के विभिन्न इलाकों में तैयार किए गए कृत्रिम तालाब पर सुबह से ही प्रतिमा विसर्जन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ मौजूद रही।
भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी गणेश चतुर्थी से शुरू हुए गणपति महोत्सव के पांचवें दिन सोमवार को पांच दिन के गणपति को विदाई देने के लिए हजारों श्रद्धालु तापी नदी के विभिन्न घाटों पर पहुंचे। विसर्जन के लिए प्रतिमा घाट पर लाने से पूर्व श्रद्धालुओं ने घरों व अन्य स्थलों पर विघ्नविनायक गणपतिदेव को पूरे लाड-चाव के साथ मनाया और इस दौरान पंडाल व पूजाघरों में कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके बाद घर-परिवार के सदस्य और रिश्तेदार, परिचित गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ...की गूंज के साथ गणपति प्रतिमा को विदाई देने के लिए तापी नदी के घाटों पर पहुंचे। पांच दिन के गणपति को विदाई देने के लिए सुबह से ही शहर के उमरा, नानपुरा, अडाजण, रांदेर, वराछा सहित अन्य क्षेत्र में विसर्जन के लिए तैयार किए गए कृत्रिम तालाबों पर श्रद्धालुओं का जमघट लगा रहा। इस दौरान कृत्रिम तालाब पर व्यवस्था के लिए महानगरपालिका, पुलिस विभाग के कर्मचारियों समेत विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने घाट पर प्रतिमाओं का विसर्जन से पूर्व पूजन-अर्चन भी किया। प्रतिमा की विदाई के दौरान शहर के कई क्षेत्रों में विसर्जन यात्रा निकली। इस मौके पर अबीर-गुलाल उड़ाते श्रद्धालु भक्तिभाव के साथ प्रतिमा को लिंबायत, उधना, अठवा, उमरा, गोपीपुरा, नानपुरा, अडाजण, रांदेर, वराछा आदि क्षेत्र में ले जाते दिखे।


पंडालों में विभिन्न आयोजन


गणपति महोत्सव के दौरान गणेश उत्सव मंडलों के पंडालों में सामाजिक रचनात्मक कार्यक्रमों की भी झड़ी लगी हुई है। कहीं पंडाल में सत्यनारायण भगवान की कथा व भजन संध्या तो कहीं रक्तदान, स्वास्थ्य जांच शिविरों के आयोजन किए जा रहे है। इन आयोजनों में बड़ी संख्या में लोग भाग ले रहे है।

जम्मा जागरण में गूंजे भजन


रामसा पीर मित्र मंडल की ओर से रविवार को बाबा रामसापीर की भजन संध्या का आयोजन राजपूत समाज की वाड़ी में किया गया। शाम को बाबा के शृंगारित दरबार के समक्ष ज्योत प्रज्ज्वलन के बाद भजनों की प्रस्तुति आमंत्रित कलाकारों ने दी। इस मौके पर प्रसादी समेत अन्य आयोजन भी रखे गए। कार्यक्रम में आयोजक मंडल के अलावा श्रीबाबा रामदेव सेवा समिति, श्रीअखिल भारतीय जीण माता सेवा संघ, श्रीखोजीजी भक्त मित्र मंडल, महाकाल मित्र मंडल, राजस्थान प्रजापति समाज, कुमावत समाज आदि के सैकड़ों सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम की जानकारी मंडल अध्यक्ष संजय प्रजापति व महासचिव सुखदेव सैनी ने दी।