
धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती
भरुच.
भरुच तथा नर्मदा जिले में सोमवार को धूमधाम से भगवान विश्वकर्मा जयंती बनाई गई। इस अवसर पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई। विभिन्न कंपनियों में कर्मचारियों और अभियंताओं ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना कर प्रसाद वितरण किया। भरुच के दहेज, अंकलेश्वर, पानोली, झगडिया, विलायत सहित अन्य इंडस्ट्री एरिया में विश्वकर्मा भगवान की पूजा की गई। इस दौरान विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। दहेज जीआइडीसी के जीसीपीटीसीएल कंपनी में भारत कंस्ट्रक्शन सहित अन्य निर्माण कार्य कंपनियों की ओर से विश्वकर्मा भगवान की पूजा के साथ कथा का आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर का आयोजन
भरुच. जिले के हांसोट स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सहकारिता राज्यमंत्री ईश्वर पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। रक्तदान शिविर का आयोजन नर्मदेश्वर महादेव यूथ ग्रुप की ओर से किया गया, जिसमें १५० से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर सहकारिता राज्यमंत्री ईश्वर पटेल ने कहा कि रक्त के बिना किसी के जीवन का दीप न बुझ पाये इसके लिए किया जा रहा यह काम काफी सराहनीय है। उन्होंने युवाओ के इस काम की सराहना की।
शांति समिति की बैठक संपन्न
भरुच. आगामी मोहर्रम और गणेश विसर्जन के मद्देनजर भरुच शहर शांति समिति की आवश्यक बैठक सोमवार को शहर के शक्तिनाथ स्थित पंडित ओंकार नाथ ठाकुर कलाभवन में हुई। बैठक में भरुच विधायक दुष्यंत पटेल, डिप्टी एसपी एन.डी. चौहाण सहित अन्य लोग उपस्थित थे। बैठक में मोहर्रम और गणेश विसर्जन को लेकर विस्तार से विचार-विर्मश किया गया। पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो इसके लिए दोनों धर्म के अग्रणियों से अपील की गई।
पांच दिवसीय गणपति प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन
भरुच. भरुच और नर्मदा जिले में सोमवार को पांच दिनों के गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन भक्तों ने धूमधाम से किया। भरुच और अंकलेश्वर में भक्तों ने पांच दिवसीय का आतिथ्य ग्रहण करने के बाद गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन नर्मदा नदी में किया। तहसील में भक्तों ने प्रतिमाओं का विसर्जन कृत्रिम तालाबों तथा अन्य जलाशयों में किया।
भरुच व नर्मदा जिले में गणपति महोत्सव अब अपने पूरे परवान पर चढ़ रहा है। देर रात तक प्रतिमाओं का दर्शन और आकर्षक सजावटों को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है।
Published on:
17 Sept 2018 09:18 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
