20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GSEB : पूरक परीक्षा उत्तीर्ण करने में भी छूटा पसीना

गुजरात बोर्ड पूरक परीक्षा परिणाम: सूरत जिले में 12वीं विज्ञान वर्ग में 16.85 प्रतिशत और 10वीं में 5.81 प्रतिशत विद्यार्थी ही हुए उत्तीर्ण

2 min read
Google source verification
surat

GSEB : पूरक परीक्षा उत्तीर्ण करने में भी छूटा पसीना

सूरत.

गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की पूरक परीक्षा में सूरत जिले से 12वीं विज्ञान वर्ग में 16.85 प्रतिशत तथा 10वीं की पूरक परीक्षा में मात्र 5.81 प्रतिशत ही परीक्षार्थी उत्तीर्ण हो पाए हैं। 12वीं सामान्य वर्ग का परिणाम 42.81 प्रतिशत रहा। राज्यभर में गुजरात बोर्ड की पूरक परीक्षा में 12वीं विज्ञान वर्ग में मात्र 9.96 और 10वीं में 15 प्रतिशत विद्यार्थी ही उत्तीर्ण हो पाए हैं।
गुजरात बोर्ड ने जुलाई में पूरक परीक्षा आयोजित की थी। तीनों पूरक परीक्षाओं का परिणाम शनिवार को गुजरात बोर्ड की वेबसाइट पर जारी किया गया है।

10वीं में मात्र 11,736 विद्यार्थी हुए पास
10वीं की पूरक परीक्षा के लिए राज्यभर से ८५,९५७ विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे, इनमें से 78,070 विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए और मात्र 11,736 ही परीक्षा पास कर पाए हैं। राज्यभर का परिमाम मात्र 15 प्रतिशत ही आया है।

दक्षिण गुजरात में 12,328 विद्यार्थी फेल
दक्षिण गुजरात में 10वीं की पूरक परीक्षा के लिए 15831 विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे। इनमें से 14352 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और मात्र 2025 विद्यार्थी ही परीक्षा पास कर पाए। 12,328 विद्यार्थी फेल हो गए। डांग जिले से मात्र 69 और दमण से मात्र 38 विद्यार्थी ही पास हो पाए। सूरत में 5756 विद्यार्थियों में से मात्र 970 ही उत्तीर्ण हुए हैं। सूरत जिले का परिणाम 16.85, भरुच का 11.22, नर्मदा का 10.09, नवसारी का 14.74, तापी का 11.39, दमण का 14.18 और वलसाड जिले का 11.39 प्रतिशत परिणाम रहा है।

12वीं विज्ञान वर्ग में मात्र 849 विद्यार्थी उत्तीर्ण
12वीं विज्ञान वर्ग की पूरक परीक्षा के लिए राज्यभर से 9101 विद्यार्थी पंजीकृत हए थे, इनमें से 8520 विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए। इनमें से मात्र 849 विद्यार्थी ही परीक्षा पास कर सके हैं, इनमें भी 12 विद्यार्थी ऐसे हैं जिन्हें 20 प्रतिशत ग्रेस देकर पास किया गया है। राज्य का परिणाम मात्र 9.96 प्रतिशत रहा है। 12वीं विज्ञान वर्ग में राज्य के सभी जिलों में से दक्षिण गुजरात के तापी जिले का परिणाम सबसे कम 2.83 प्रतिशत रहा है।

दक्षिण गुजरात के विद्यार्थियों का बुरा हाल
12वीं विज्ञान वर्ग की परीक्षा में दक्षिण गुजरात के सभी जिलों में से कुल 2348 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण करवाया था। इनमें से 2194 विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए और मात्र 120 विद्यार्थी ही पास हो पाए हैं। सूरत जिले के 844 विद्यार्थियों में से मात्र 49 विद्यार्थी ही पास हो पाए हैं। सूरत जिले का परिणाम 5.81, भरुच का 5.23, डांग का 36.84, नर्मदा का 5.10, नवसारी का 6.02, तापी का 2.83 और वलसाड जिले का 4.25 प्रतिशत ही परिणाम आया है। तापी में 106 विद्यार्थियों में से 3 ही विद्यार्थी पास हो पाए हैं।

सामान्य वर्ग में 29 हजार विद्यार्थी पास
12वीं सामान्य वर्ग पूरक परीक्षा में राज्यभर से 88428 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया था और 72131 विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए। इसमें से कुल 29383 विद्यार्थी पास हुए और राज्य का परिणाम परिणाम 40.74 प्रतिशत आया है। इनमें से 122 छात्र ऐसे हैं जिन्हें 20 प्रतिशत ग्रेस देकर पास किया गया हैं। सामान्य वर्ग की पूरक परीक्षा में 29 विद्यार्थियों को नकल के मामले में पकड़ा गया है।

दक्षिण गुजरात से 50 प्रतिशत विद्यार्थी फिर फेल
सूरत जिले से 12वीं सामान्य वर्ग के लिए 5399 विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे और 4595 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इनमें से 4645 पास हुए और 5595 विद्यार्थी फेल हो गए। सूरत जिले से 2433 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए और 2162 उत्तीर्ण हुए। सूरत जिले का परिणाम 47.05 प्रतिशत आया है। डांग का 29.08, भरुच का 48.08, नर्मदा का 38.72, नवसारी का 42.61, तापी का 47.16 और वलसाड का 44.36 प्रतिशत परिणाम आया है। दक्षिण गुजरात समेत दक्षिण गुजरात के सभी जिलों में 50 प्रतिशत विद्यार्थी परीक्षा पास नहीं कर पाए।