15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दोस्तों के साथ नहाने जाना पड़ गया महंगा

15 वर्षीय किशोर अंबिका नदी में डूबा किशोर को ढूंढने गणदेवी, बीलीमोरा एवं सूरत की टीम मौके पर

2 min read
Google source verification

सूरत

image

Sunil Mishra

May 22, 2018

patrika

दोस्तों के साथ नहाने जाना पड़ गया महंगा


नवसारी. गणदेवी के धमड़ाछा गांव समीप से बहती अंबिका नदी में मंगलवार दोपहर भाई और दोस्तों के साथ नहाने गया 15 वर्षीय किशोर नदी में डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही गणदेवी एवं बीलीमोरा के दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर उसे ढूंढने का प्रयास किया, वहीं शाम को सूरत के दमकल के तैराकों की टीम भी मौके पर पहुंची थी। हालांकि देर शाम तक नदी से किशोर नहीं मिला था।

बचाओ, बचाओ की आवाज लगाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे
गणदेवी तहसील के धमड़ाछा गांव, काछियावाड़, हलपतिवास निवासी आयुष सतीश पटेल (15) मंगलवार दोपहर अपने भाई एवं दोस्तों के साथ गांव के समीप बहती अंबिका नदी में नहाने गया था। आयुष नदी के तेज बहाव में बहकर लापता हो गया।
आयुष के भाई व दोस्तों ने बचाओ, बचाओ की आवाज लगाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। गावं के सरपंच उमेश पटेल ने तत्काल प्रशासन को सूचित करने पर गणदेवी दमकल के पीनल पटेल, प्रकाश पटेल, दिनेश पटेल और बीलीमोरा दमकल के तैराक व दमकल कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची।

दमकल कर्मियों व तैराकों ने ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन नाकाम रहे

दमकल कर्मियों व स्थानीय तैराकों ने नदी में कूद कर आयुष को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन नाकाम रहे। काफी समय तक आयुष का पता नहीं चलने पर सूरत से तैराकों की टीम बुलाई गई। सूरत के तैराकों ने उसे ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन देर शाम तक उसका शव नहीं मिल पाया था। मौके पर पहुंचे गणदेवी के पुलिस उपनिरीक्षक वीबी चौधरी ने भी जांच शुरू की है। उल्लेखनीय है कि आयुष नौंवी की परीक्षा पास कर 10वीं कक्षा में पहुंचा था।

दो जनों ने की आत्महत्या
नवसारी में दो अलग-अलग घटनाओं में दो जनों ने आत्महत्या कर ली। जिसमें नवसारी के महावीर सोसायटी निवासी वृद्धा ने बीमारी से त्रस्त होकर एसिड पीकर जान दी। वहीं मुंबई जा रहे ट्रेलर चालक ने डिप्रेशन में विषाक्त पी लिया। नवसारी के झवेरी सड़क स्थित महावीर सोसायटी निवासी शांता गोविंद पटेल (75) पिछले कुछ वर्षों से ब्लड प्रेशर व शुगर की बीमारी से पीडि़त थी। परेशान शांता ने सोमवार को घर के बाथरूम से एसिड लेकर पी लिया। घटना का पता चलने पर परिजनों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उपचार के दौरान शांता की मौत हो गई। अस्पताल की डॉ. माया पटेल की शिकायत पर शहर पुलिस ने दुर्घटना मौत दर्ज कर ली।
दूसरे मामले में मुंबई के उरुन जिले के नोगर गांव निवासी हरकेश लोभीलाल राव (22) ट्रेलर चलाता था। सोमवार को हरकेश भाई दिनेश के साथ ट्रेलर लेकर मुंबई जाने को निकला था। पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा हरकेश डिप्रेशन का शिकार था। इस बीच सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 से गुजरते समय नवसारी के हरे कृष्णा होटल समीप उसने विषाक्त पीकर आत्महत्या कर ली। मामले में मृतक के भाई दिनेश राव की शिकायत पर नवसारी ग्राम्य पुलिस ने दुर्घटना मौत दर्ज की।