23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीनियर डीइएन, डीसीएम मेमू ट्रेन की जांच के लिए पहुंचे

उधना स्टेशन यार्ड में निरीक्षण के बाद कर्मचारियों से पूछताछ

2 min read
Google source verification
file photo

सीनियर डीइएन, डीसीएम मेमू ट्रेन की जांच के लिए पहुंचे

सूरत.

उधना स्टेशन के यार्ड में शनिवार को सूरत-वलसाड होलीडे मेमू में आग लगने की घटना की जांच के लिए मंगलवार को मुम्बई से सीनियर डीइएन और सीनियर डीसीएम सूरत पहुंचे। इन्होंने उधना स्टेशन पर जले हुए कोच का निरीक्षण किया और डीएमइ ऑफिस में संबंधित कर्मचारियों से पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार मुम्बई से अधिकारियों का एक दल मंगलवार को मुम्बई-अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस से सूरत आया। इनमें सीनियर डीइएन तुषार मिश्रा और सीनियर डीसीएम आरती सिंह परिहार शामिल थीं। उन्होंने उधना स्टेशन पर जले हुए मेमू कोच का निरीक्षण किया। बाद में दोनों ने सुमुल डेयरी रोड पर वाशिंग लाइन यार्ड के डीएमइ ऑफिस में घटना के बारे में रेल कर्मचारियों से पूछताछ की। यहां रेलवे सुरक्षा बल के एएससी राकेश पांडेय भी मौजूद थे। सीनियर डीइएन तथा सीनियर डीसीएम ने दस से अधिक रेल कर्मचारियों से जानकारी ली। इसमें रेलवे सुरक्षा बल के चार जवान, एक्सिडेंट रिलीफ ट्रेन के पांच-छह, इलेक्ट्रिक विभाग के दो-तीन रेल कर्मचारी और उधना स्टेशन के मैनेजर वी.एन. कदम शामिल थे। मेमू में आग लगने के बाद अधिकारी दूसरी बार सूरत आए हैं। रेलवे सुरक्षा बल के आइजी ए. के. सिंह भी जांच के लिए पहुंचे थे। प्राथमिक जांच में इलेक्ट्रिक शॉर्ट सकिर्ट को ही आग लगने का कारण माना जा रहा है। रेलवे सुरक्षा बल ने कोच बंद हालत में होने की जानकारी दी है। एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद मामले की पुष्टि होने की बात कही जा रही है।

स्टॉपेज नहीं, फिर भी रुकी सम्पर्क क्रांति
जन प्रतिनिधि काफी समय से सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस को सूरत में स्टॉपेज देने की मांग कर रहे हैं। आम यात्रियों के लिए अब तक यह सुविधा नहीं दी गई है, लेकिन रेल अधिकारियों को इस ट्रेन में मुम्बई जाना हो तो ट्रेन सूरत में खड़ी हो जाती है। मंगलवार को ऐसा ही हुआ। सीनियर डीइएन, सीनियर डीसीएम मेमू ट्रेन की जांच पूरी कर दोपहर १२.५५ बजे निजामुद्दीन-बान्द्रा सम्पर्क क्रांति से मुम्बई रवाना हो गए। अधिकारियों ने बताया कि इस ट्रेन का सूरत में स्टॉपेज नहीं है। यह ट्रेन वड़ोदरा से रवाना होने के बाद सीधे बोरीवली में रुकती है।