
महालक्ष्मी माता को मनाया
सूरत. दीपमालिका पर्व के अगले दिन गुरुवार को अन्नकूट का भोग जहां मंदिरों में भगवान को परोसा गया वहीं, सूरत में सिटीलाइट के वैष्णोद्वार में महालक्ष्मी माता को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
मातारानी वैष्णोदेवी की आराधिका माताजी के सानिध्य में वैष्णोद्वार में कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा गुरुवार शाम को भक्तिभाव से मां वैष्णोदेवी की गुलाब के हजारों पुष्प से पूजा की गई और छप्पन भोग परोसा गया। वहीं बाद में मातारानी का खजाना भक्तों में बांटा गया। इस मौके पर लूट रहा, लूट रहा रे माता का खजाना लूट रहा...भजन काफी देर तक गूंजता रहा। इस दौरान आयोजित भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओ ने भाग लिया।
अणुव्रत दिवस मनाया
सूरत. तेरापंथ महिला मंडल की ओर से शुक्रवार को सिटीलाइट के तेरापंथ भवन में आचार्य तुलसी का 105वां जन्मदिवस अणुव्रत दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर साध्वी सरस्वती ने बताया कि आचार्य तुलसी कालजयी व्यक्तित्व के धनी थे और साधना के शलाका पुरुष थे। उन्होंने जीवनभर संसार को प्रकाश बांटा। साध्वी संयमप्रभा ने बताया कि वे 20वीं सदी के विशिष्ट महापुरुष थे। इस मौके पर साध्वी मृदुलाकुमारी, साध्वी नंदिताश्री आदि ने भी संबोधन किया। कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष सुनीता सुराणा, राष्ट्रीय ट्रस्टी कनक बरमेचा समेत अन्य भी उपस्थित थे।
स्नेहमिलन समारोह आयोजित
माहेश्वरी नवयुवक मंडल की ओर से दीपावली स्नेहमिलन समारोह का आयोजन गुरुवार को किया गया। समारोह का आयोजन माहेश्वरी भवन समिति व माहेश्वरी नवयुवक मंडल के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में समाज की तीन सौ प्रतिभाएं शामिल रही। वहीं, कानून की पढ़ाई में डॉक्टरेट की डिग्री हासिल करने वाले समाज के पहले डॉ. अरुण लाहौटी का विशेष सम्मान समारोह में किया गया।
व्यंजनों की सजी झांकी
नूतन वर्ष के मौके पर अडाजण के श्रीस्वामीनारायण मंदिर प्रांगण में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन गुरुवार को किया गया। इस दौरान भगवान स्वामीनारायण के समक्ष 1400 व्यंजन परोसे गए। बोचासणवासी श्रीअक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था की ओर से महंत मंदिर प्रांगण में आयोजित अन्नकूट महोत्सव के दर्शन करने मंदिर प्रांगण में हजारों श्रद्धालु पहुंचे। वहीं, सैयदपुरा के स्वामीनारायण मंदिर में भगवान की भारी-भरकम पगड़ी भी नूतन वर्ष के मौके पर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ रखी गई।

Published on:
11 Nov 2018 06:41 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
