
MEDICAL ADMISSION : दक्षिण गुजरात में मेडिकल कॉलेज और सीटों की संख्या बढ़ी
- मेडिकल कॉलेजों में अब सीटों की संख्या 1,258 हो गई :
MEDICAL ADMISSION एमबीबीएस में प्रवेश के लिए यूजी नीट की परीक्षा पास कर प्रवेश प्रक्रिया इंतजार कर रहे विद्यार्थियों के लिए खबर है कि सूरत में एक ओर मेडिकल कॉलेज को मान्यता मिली है। किरण हॉस्पिटल के वडोद गांम में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज को 150 सीटों के साथ एनएमसी ने मान्यता दी है। दक्षिण गुजरात में अब मेडिकल कॉलेजों की संख्या आठ हो गई है। वीएनएसजीयू संबद्ध सभी मेडिकल कॉलेजों को मिलाकर अब सीटों की संख्या 1,258 हो गई है।
- शिक्षा सत्र 2023 में प्रवेश :
- वडोद गांम में सभी सुविधाओं के साथ मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया गया है। शिक्षा सत्र 2023 से ही इसमें विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।
- डॉ.आर.डी.पटेल, डीन, किरण मेडिकल कॉलेज, सूरत
सरकारी मेडिकल कॉलेज सूरत सीटी 250
स्मीमेर मेडिकल कॉलेज सूरत 250
वलसाड मेडिकल कॉलेज 200
डॉ.के.सी.पटेल कॉलेज भरूच 200
राजपीपला मेडिकल कॉलेज 100
नवसारी मेडिकल कॉलेज 100
किरण हॉस्पिटल सूरत 150
सिलवासा मेडिकल कॉलेज 08
- पंजीकरण शुरू, फिर भी करना होगा इंतजार :
गुजरात के MEDICAL ADMISSION पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में प्रवेश के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू तो हो गई है, लेकिन अभी भी विद्यार्थियों को प्रवेश के लिए इंतजार ही करना पड़ेगा। क्योंकि प्रवेश समिति ने पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की है मगर प्रवेश कार्यक्रम अभी तक घोषित नहीं किया गया है। प्रदेश में पीजी मेडिकल और डेंटल को मिलाकर 2500 से अधिक सीटें हैं, इन सीटों की संख्या में 300 अतिरिक्त सीटें बढ़ सकती है। विद्यार्थियों को 30 जून तक ऑनलाइन पंजीकरण करने का समय दिया गया है।
Published on:
18 Jul 2023 07:45 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
