
मेमू में आग लगने की जांच शुरू
सूरत.
उधना स्टेशन के यार्ड में शनिवार दोपहर सूरत-वलसाड मेमू ट्रेन के खाली रेक में आग लगने की घटना की जांच शुरू हो गई है। मुम्बई मंडल रेल प्रबंधक ने चार असिस्टेंट ऑफिसरों की एक टीम गठित की है, जो जांच कर दस दिन में रिपोर्ट सौपेंगी। मुम्बई से आए अधिकारियों ने शनिवार देर रात तथा रविवार को घटनास्थल और कोच का निरीक्षण किया।
सूत्रों के अनुसार उधना स्टेशन के यार्ड में शनिवार दोपहर ३.३२ बजे लाइन नम्बर पांच पर खड़ी सूरत-वलसाड मेमू होलीडे के खाली रेक में आग लग गई थी। इससे शाम को सूरत से रवाना होने वाली यह ट्रेन रद्द कर दी गई थी। घटना की जानकारी मिलने पर मुम्बई से एडीआरएम कुशाल सिंह सूरत पहुंचे। लोकल अधिकारियों के साथ वह रात ग्यारह बजे उधना स्टेशन पहुंचे और रेल कर्मचारियों से घटना की जानकारी ली। रविवार सुबह दोबारा अधिकारियों का दल उधना स्टेशन पहुंचा और जले हुए कोच का निरीक्षण किया। इसमें एडीआरएम कुशाल सिंह, रेलवे सुरक्षा बल के सीनियर डीएससी अनूप शुक्ला, वड़ोदरा रेल मंडल के डिवीजनल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, सूरत स्टेशन डायरेक्टर सी.आर. गरूड़ा, डीएमइ राहुल पांडेय, रेलवे पुलिस निरीक्षक एम.एस. बोदर, रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक राजवीर सिंह, उधना स्टेशन मैनेजर वी.एन. कदम आदि शामिल थे। सूत्रों ने बताया कि मेमू ट्रेन के खाली रेक के चौथे नम्बर के कोच में इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट हुआ या समाज कंटकों ने शरारत की, दोनों एंगल से मामले की जांच की जा रही है। रेलवे सुरक्षा बल के आइजी ए.के. सिंह सोमवार को उधना और सूरत स्टेशन के आसपास होने वाली घटनाओं के स्थल का मुआयना करेंगे। उल्लेखनीय है कि यह ट्रेन वलसाड से सूरत पहुंचने के बाद शनिवार सुबह 9.05 बजे उधना स्टेशन पर खाली आई थी। इस ट्रेन को शनिवार शाम 5.45 बजे सूरत-वलसाड मेमू होलीडे बनाकर रवाना किया जाना था।
असिस्टेंट ऑफिसरों को सौंपी जांच
मुम्बई मंडल रेल प्रबंधक संजय मिश्रा ने मेमू ट्रेन में आग की घटना को गंभीरता से लिया है। उन्होंने इस मामले की जांच के लिए चार असिस्टेंट ऑफिसरों को नियुक्त किया है, जो दस दिन में जांच रिपोर्ट डीआरएम को सौंपेगे। इसमें रेलवे सुरक्षा बल के एएससी राकेश पांडेय, असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, असिस्टेंट ऑपरेशनल मैनेजर, असिस्टेंट मैकनिकल इंजीनियर शामिल हैं।
जांच के लिए तीन कोच उधना में
सूरत-वलसाड मेमू ट्रेन में आग से एक कोच पूरी तरह जल गया, जबकि दोनों ओर के एक-एक कोच को नुकसान पहुंचा है। रेल अधिकारियों ने क्षतिग्रस्त तीनों कोच को उधना स्टेशन पर यार्ड में रख लिया है। मेमू ट्रेन की रेक को मेंटेनेंस के लिए वड़ोदरा रवाना कर दिया गया था। रद्द की गई मेमू ट्रेन के स्थान पर नई ट्रेन की रेक रात को ही विरार भेज दी गई थी। नई रेक विरार से रविवार को रवाना की गई।
एफएसएल टीम ने लिए नमूने
मेमू ट्रेन में आग लगने की घटना की टेक्निकल स्टाफ की ओर से भी जांच शुरू की गई है। अब तक यह टेक्निकल टीम किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। एफएसएल को भी जांच के लिए रविवार को उधना स्टेशन बुलाया गया। एमएफएसएल टीम ने जले हुए कोच से चार-पांच नमूने लेकर जांच शुरू की है। इससे पहले उधना स्टेशन पर अमरावती एक्सप्रेस में आग लगने की घटना हो चुकी है।

Published on:
20 May 2018 10:15 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
