
बारडोली/नवसारी. बारडोली और नवसारी पुलिस ने २.७२
लाख रुपए की शराब जब्त कर ७ लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी कार से शराब ले जा रहे थे। पुलिस ने माल जब्त कर लिया है।
तापी जिला एलसीबी की टीम ने सूचना पर इन्दू गांव के पास कार्रवाई की। इसी दौरान पुलिस ने एक साथ महाराष्ट्र की ओर से तेज रफ्तार से आ रही तीन कारों के पीछा कर रोका। पुलिस ने कारों से विदेशी शराब की 846 बोतलें बरामद की, जिसकी कीमत 1.87 लाख रुपए बताई गई। पुलिस ने तीनों कार में सवार सूरत के उधना तथा मूल राजस्थान के बाड़मेर जिले के सिवाना गांव निवासी भंवरलाल जामता रामजी देवासी, आजवा रोड वड़ोदरा निवासी जयेश नरेश पाठक, वड़ोदरा के कमाटी बाग निवासी दीपक नटवर माछी, और कामरेज के नवजीवन सोसायटी निवासी गोटु गेरूलाल जाट को गिरफ्तार किया। वहीं पिन्टू उर्फ गौरख भीमराव बड़ोगेम राजू भैया, मूकन राजपूत और नयन कायस्थ को वांछित घोषित किया गया। पुलिस ने तीन कार और शराब सहित 14 लाख, 41 हजार, 800 रुपए का सामान बरामद किया।
नवसारी पुलिस ने भी पकड़ी शराब
इधर, नवसारी पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से 85 हजार की शराब पकड़कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक महिला भी शामिल है। पुलिस के अनुसार चिखली पुलिस ने सूंथवाड़ मार्ग पर कार का पीछा कर उससे शराब की 384 बोतलें बरामद की। इसकी कीमत 26 हजार ४०० रुपए बताई गई है। पीछा करने के दौरान कार के आगे गन्ना भरा ट्रक आने से पुलिस की गिरफ्तारी से डरे बूटलेगर ने कार खड़ी कर दी और साथी समेत फरार हो गया। दूसरी तरफ बिलीमोरा पुलिस ने भी वलोटी गांव के भंडारी फलिया की नीरू हसमुख पटेल के घर छापा मारकर 277 बोतल शराब बरामद की। इसकी कीमत 25 हजार, 570 रुपए बताई गई है। गिरफ्तार महिला घर से ही शराब बेचती थी। वहीं जलालपोर पुलिस ने नवसारी ग्रामीण पुलिस की सूचना पर मरोली चौराहे मार्ग पर डाभेल तीन रास्ते से कार में शराब ले जा रहे दो लोगों को पकड़कर 336 बोतल शराब बरामद की। इसकी कीमत 3600 रुपए है। गिरफ्तार आरोपियों में समीर शेख निवासी वलसाड और साजिद शेख शामिल हैं।
कर्ज से परेशान था व्यापारी, गटक लिया जहर
नवसारी. उधना निवासी राजेश पटेल ने गुरुवार को उभराट दरिया किनारे जहर पीकर आत्महत्या कर ली। बताया गया है कि उसके ऊपर कर्ज था , जो वह चुका नहीं पा रहा था।
गोगा पैलेस निवासी राजेश पटेल (43) विवाह समारोहों में किराए पर बर्तन देने का व्यवसाय करता था। व्यापार में लगाने के लिए लिया गया कर्ज वह काफी समय से चुका नहीं पा रहा था। इससे उस पर केस होने पर कोर्ट से नोटिस भी मिला था। बतया गया है कि वह इससे काफी चिंतित रहता था। गुरुवार को वह घर से दुकान के लिए निकला था, लेकिन नवसारी के उभराट दरिया किनारे आ गया। यहां कर्ज की चिंता में उसने विषाक्त खा लिया। बेहोशी की हालत में मरोली सामूहिक केन्द्र ले गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के बेटे की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

Published on:
16 Feb 2018 10:33 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
