27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई की ज्वैलर फर्म का मैनेजिंग पार्टनर गिरफ्तार

डीआरआइ ने 64.76 करोड़ रुपए की ड्यूटी चोरी पकड़ी

2 min read
Google source verification
file

सूरत.

सूरत और वापी डीआरआइ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 64.76 करोड़ रुपए की ड्यूटी चोरी का खुलासा किया है। इस सिलसिले में डीआरआइ ने एक ज्वैलर फर्म के मैनेजिंग पार्टनर को कस्टम एक्ट उल्लंघन का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। मैनेजिंग पार्टनर विदेशी बताया जा रहा है।
डीआरआइ के सूत्रों के अनुसार मुंबई का ज्वैलर्स एडवांस ओथोराइजेशन स्कीम के तहत विदेश से प्लास्टिक बनाने के कच्चे माल एलडीपीइ, एलएलडीपीइ तथा पीवीसी और तांबे के तार बनाने के लिए एचडीपीइ और कॉपर रेड ड्यूटी भरे बिना आयात करता था। नियम के अनुसार उसे कच्चे माल से तैयार माल बनाकर विदेश भेजना था, लेकिन उसने स्थानीय बाजार में ही बेच दिया। ज्वैलर ने अपनी दो सहायक यूनिट लुधियाना और पुणे में बताई थीं। डीआरआइ विभाग ने बुधवार को जांच की तो सच्चाई बाहर आ गई। लुधियाना में कोई यूनिट नहीं मिली और पुणे में भी ज्वैलर ने कोई माल तैयार नहीं करवाया था। विस्तृत जांच में पता चला कि ज्वैलर ने जून-2016 से जनवरी 2018 तक 25,684 मैट्रिक टन रॉ-मटीरियल इम्पोर्ट किया था, जिसकी कीमत 231 करोड़ रुपए थी।डीआरआइ के सूत्रों के अनुसार इस पर नियम के अनुसार ६४.76 करोड़ रुपए टैक्स बनता है। डीआरआइ विभाग ने कस्टम एक्ट उल्लंघन का मामला दर्ज कर मैनेजिंग पार्टनर को गिरफ्तार कर लिया। मैनेजिंग पार्टनर विदेशी बताया जा रहा है।

52 यूनिट रक्त संग्रहित
सूरत. ख्वाजा गरीब नवाज वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से सूफी संत ख्वाजा फखरुद्दीन चिश्ती की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को बडेखां चकला में ख्वाजा गरीब नवाज मेडिकल स्टोर पर किया गया। शिविर में लोक समर्पण ब्लड बैंक की टीम सहयोगी के रूप में रही। इस दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष आसिफ चिड़ीमार, उपाध्यक्ष शब्बीर दड़ा, सचिव फयाज चिडि़मार, जलील चिड़ीमार, समद तेली, बकुल पटेल, यासीन दड़ा, बिलाल चिड़ीमार, आसिफ राजवानी, नुसरत मौलवी, कौसर काजी, एमन चिड़ीमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।