
MURDER : शराब माफिया कालू हत्याकांड में पुलिस ने दो और हमलावरों को पकड़ा
सूरत. शराब माफिया (बूटलेगर) कालू की हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच के बाद उधना पुलिस ने दो और हमलावरों को पकड़ कर डिंडोली पुलिस के हवाले किया है। वहीं डिंडोली पुलिस की टीम मास्टर माइंड अजय उर्फ अज्जू सीरसाठ समेत अन्य हमलावरों की खोज में जुटी है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक उधना रामदेवपीर नगर निवासी आरोपी शिवम राजपूत (22) व उसका भाई धीरज राजपूत (19) अन्य आरोपियों के साथ कालू की हत्या में शामिल थे। मुख्य सूत्रधार अजय उर्फ अज्जू व उसके अन्य साथियों के साथ मिल कर रविवार रात उन्होंने वारदात को अंजाम दिया था।
दोनों के बारे में मुखबिर से पुख्ता सूचना मिलने पर दोनों को पकड़ा गया। उल्लेखनीय है कि लंबे समय से भीमनगर में शराब का अवैध कारोबार करने वाले कालू रविवार रात उसके घर के बाहर धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी गई थी।
इस मामले में अगले दिन क्राइम ब्रांच ने किरण उर्फ माया ठाकरे (20), गुरुमुख सिंह सरदार (19), सन्नी उर्फ किशन पाटिल (19), अक्षय पाटिल (19) व राकेश भामरे उर्फ राकिया (21) को गिरफ्तार किया था।
उनसे पूछताछ में के बाद हत्या का मास्टर माइंड अजय होने तथा गणेश पर हुए हमले का बदला लेने के लिए हत्या किए जाने का खुलासा किया था। हत्या के पीछे रंगदारी की मांग को लेकर सुपारी दिए जाने की चर्चा भी है।
Published on:
09 Jun 2020 11:01 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
