
Nakli Note Kaise banate hain Fake Note Kaise pehchane
वापी. एसओजी ने नकली नोट प्रकरण में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर पांच सौ की तीन सौ नोट जब्त की है। एसओजी ने इससे पूर्व एलसीबी के सहयोग से 11 जून को धरमपुर समडी चौक के पास पुरानी कैरी मार्केट के कंपाउन्ड से झिपरु संता को नकली पांच सौ की 60 नोट के साथ पकड़ा था। उससे पूछताछ के बाद तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच सौ रुपए की 88 नोट जब्त की थी।
उनसे पूछताछ में हरिदास उर्फ हरेश सोनीराम चौधरी, कृतेश उर्फ अजय देवराम बोचल, जयसिंह लक्ष्मण वलवी और भगवंता उर्फ भगवान गुंबाडे सभी निवासी सुरगाणा, नासिक का नाम सामने आया था। सभी आरोपियों को बुधवार को एसओजी ने गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से नकली तीन सौ नोट भी जब्त किया है। इस तरह अब तक आरोपियों के पास से एसओजी ने पांच सौ रुपए की 448 नकली नोट जब्त किए हैं।
एसओजी की पूछताछ में सामने आया कि हरिदास उर्फ हरेश कृतेश उर्फ अजय के पास नोटो का फोटोशॉप सोफ्टवेयर में स्केन करवाने के बाद उसे प्रिन्ट करने के बाद जयसिंह के जरिए बाजार में चलाने को दिया था। वहीं जयसिंह वलवी हरिदास के पास से नकली नोट लेकर पूर्व मे गिरफ्तार हो चुके परशु को दिया था। आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ के बाद कुछ और राज भी सामने आने की उम्मीद है।
Published on:
17 Jun 2021 07:07 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
