
नौ दिन के गणपति का विसर्जन
सिलवासा. गणेशोत्सव के 9वें दिन शहर सहित गांवों से गणेश विसर्जन यात्राएं निकली। शहर के आमली, पिपरिया, दयात फलिया, डोकमर्डी, किलवणी नाका, सायली, टोकरखाड़ा, सामरवरणी से सिद्धि विनायक की गाजे-बाजे के साथ यात्रा निकली।
गणेशोत्सव में विसर्जन से पूर्व लोगों ने पंडालों में सिद्धिविनायक के दर्शन कर सफल मनोरथ की कामना की। पूजा अर्चना के बाद गणेश प्रतिमा को विसर्जन के लिए सजे धजे वाहनों में स्थापित किया एवं विसर्जन यात्रा निकली। गणेश वहान के आगे नाचते गाते, खुशी मनाते श्रद्धालु दमणगंगा तट पर पहुंचे और अंतिम पूजा के बाद अगले वर्ष जल्दी आ कहते हुए प्रतिमा नदी में विसर्जित कर दी। विसर्जन यात्रा के दौरान नरोली रोड पर वाहन चालकों को जाम का सामना करना पड़ा। दादरा, नरोली, मसाट, सामरवरणी, रखोली, खडोली, खानवेल, मधुबन, सिली, गलौंडा, किलवणी में दोपहर के बाद गणेश विसर्जन यात्राएं निकली।
एक शाम गोमाता के नाम भजन संध्या आज
दमण. दमण में शनिवार को एक शाम गोमाता के नाम भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। दलवाड़ा विस्तार गोशाला के संजय महाराज के अनुसार 22 सितम्बर को सुबह 6 बजे गोपूजन किया जाएगा। इसके बाद 7 बजे आरती होगी। शाम 7 बजे गोसेवा संरक्षण का संदेश दिया जाएगा। शाम 8 बजे महाप्रसाद और साढे आठ बजे एक शाम गोमाता के नाम भजन संध्या होगी। भजन गायक विष्णु मिश्रा ग्रुप भजनों की प्रस्तुति देगा। कार्यक्रम को लेकर समस्त गोसेवक तैयारियों में जुटे हैं। कार्यक्रम दलवाड़ा के निकट स्थित गोशाला परिसर सत्यसागर उद्यान के पास में होगा।
मिश्रा बने जेडआरयूसीसी के सदस्य
वापी. दानह में उत्तर भारतीय समाज के अग्रणी पीसी मिश्रा को पश्चिम रेलवे जेडआरयूसीसी का सदस्य बनाया गया है। इससे उत्तर भारतीय समाज में खुशी व्याप्त है। जेडआरयूसीसी का सदस्य बनाए जाने के बाद वापी उत्तर भारतीय समाज द्वारा उनका स्वागत किया गया। पीसी मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि उत्तर भारतीय समाज की ट्रेन सुविधाओं की लंबित मांग को पूरा करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उस अवसर पर वापी उत्तर भारतीय समाज के पप्पू तिवारी, मुन्ना तिवारी, राकेश तिवारी, धीरेन तिवारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
पारडी में जुआ खेलते चार को पकड़ा
वलसाड. पारडी पुलिस ने औरवाड़ गणेश मण्डल पर छापा मारकर चार लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा। उनके पास से 32 हजार से ज्यादा का माल जब्त किया गया।
वलसाड जिले में गणपति उत्सव के दौरान मण्डल में जुआ खेलने और शराब का सेवन करने पर प्रतिबंध लगा है। इसके बावजूद पारड़ी के औरवाड़ में स्थित गणपति मण्डल में जुआ खेलने की सूचना मिलने पर पारड़ी थाना पुलिस ने छापा मारकर चार लोगों को पकड़ लिया। उनके पास से नकद 17 हजार, 590 रुपए और मोबाइल मिलाकर 32 हजार, 500 से अधिक का माल जब्त किया। पकड़ गए जुआरियों में अनिल श्यामजी देवीपूजा, मयूर महेश पटेल, मनीष दुर्लभ और वीरू राजेश जादव हैं। चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Published on:
21 Sept 2018 07:54 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
