
सूरत. सूरत जिले में छोटे-बड़े हजारों स्कूल हंै। इन स्कूलों में विद्यार्थियों को लाने ले जाने वाले वाहनों की संख्या भी हजारों में हैं। ऐसे वाहनों में गिनती के वाहन ही नियमानुसार आरटीओ में पंजीकृत हैं। पैसा कमाने के लालच में स्कूल संचालक और ड्राइवर दोनों खुलेआम नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। अभिभावक पर आंख पर पट्टी बांधे हुए हैं। हादसे के बाद जागे आरटीओ ने जांच कार्रवाई शुरू की।
सूरत जिले में प्ले ग्रुप, जूनियर नर्सरी, प्राथमिक, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक, सीबीएसई, गुजरात बोर्ड, इन्टरनेशनल बोर्ड के साथ अन्य बोर्ड को मिलाकर हजारो छोटे बड़े स्कूल हैं।
यह स्कूल सुबह और दोपहर दो पारियों में चलते हैं। इन स्कूलों में बच्चों को लाने ले जाने के लिए स्कूल वैन, ऑटो और बस का उपयोग किया जाता है। स्कूल में ऑटो, टैक्सी, मैक्सी व बस चलाने से पहले उसका आरटीओ में पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। इसके बाद ही उसे स्कूल वाहन का दर्जा मिलता है। लेकिन जिले में हजारों स्कूल वाहन बिना अनुमति के दौड़ रहे हैं। सेवन्थ डे स्कूल वैन हादसे के बाद आरटीओ ने स्कूल वाहनों की जांच करना शुरू किया। शुरुआत सेवन्थ डे स्कूल की वैन से ही की गई। जांच में सामने आया कि इस वैन के मालिक ने स्कूल वैन की अनुमति ली ही नहीं है। बिना आरटीओ पंजीकरण के स्कूल में वैन चलाई जा रही है।
स्कूल संचालकों को भी परवाह नहीं
बच्चों की सुरक्षा का दावा करने वाले स्कूल संचालक इस मामले में जिम्मेदारी से बच रहे हैं। राजस्थान पत्रिका टीम ने कुछ स्कूल में पड़ताल की तो पता चला कि स्कूल की वैन, ऑटो और बस पंजीकृत हैं या नहीं, इसकी कोई भी स्कूल जांच नहीं कर रहा है।
गिनती के वाहन पंजीकृत
सूरत जिले में हजारों स्कूल हैं। सभी स्कूलों को मिलाकर स्कूल ऑटो 512, टैक्सी 61, मैक्सी 143 और बस 485 ही आरटीओ में पंजीकृत हैं और स्कूल वाहन का दर्जा प्राप्त किया है। बाकी वाहन नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं।
आरटीओ ने शुरू की जांच
जिले में स्कूल वाहनों की जांच शुरू की है। इसके लिए अलग-अलग टीम बनाई गई है। नवम्बर में 16 स्कूल वाहनों को डिटेक्ट किया गया था। गुरुवार को 13 वाहनों को डिटेक्ट किया गया है। आने वाले दिनों में जांच अभियान तेज किया जाएगा। जो वाहन पंजीकृत नहीं है और नियमों का उल्लंघन कर रहे है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पी.बी.जोशी, आरटीओ
सूरत जिले में पंजीकृत स्कूल वाहनों की संख्या:
स्कूल वाहन पंजीकृत
ऑटो 512
टैक्सी 061
मैक्सी 143
बस 485
Published on:
30 Jan 2018 01:47 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
